Pcb Will Go To International Court Against Bcci
PCB will go to international court against BCCI

Pakistan: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक के बाद एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। 11 नवंबर इस मेगा इवेंट का कार्यक्रम जारी होने था, मगर इससे कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ़ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती। इससे नाराज होकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंटरनेशनल कोर्ट जाने की योजना बना रहा है।

कोर्ट तक जाएगा PCB

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

दरअसल, फ्री प्रेस जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने पर इंटरनेशनल कोर्ट जाने की योजना बना रहा है। वे बीसीसीआई और भारत सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं। हालांकि, इस मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंरविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में बाहर आया क्षत्रिय अवतार, बल्ले से की धुआंधार शुरुआत, तूफानी अंदाज में जड़ दी फिफ्टी

बीसीसीआई ने किया साफ

Jay Shah
Jay Shah

इससे पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। इतना ही नहीं आईसीसी ने भी पीसीबी को आधिकारिक रूप से यह जानकारी दे दी है, जिसके बाद से ही वे तिलमिलाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भी आईसीसी के किसी भी आगामी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा।

ICC इवेंट से हटेगा पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि अगर भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेता है या टूर्नामेंट को भारत से बाहर ले जाया जाता है, तो पाकिस्तान सरकार पीसीबी को किसी भी आईसीसी इवेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं देगी। आपको बता दें कि भारत ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का प्रस्ताव रखा है।

यह भी पढ़ेंबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए केएल राहुल, संजू सैमसन का चेला करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 3 मुकाबले

"