Pcb Will Oppose Hybrid Model For Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है, इस दौरान टीम इंडिया को लेकर यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है की बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजेगी या नहीं। ऐसा कहा जा रहा है की 19 जुलाई से 22 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो में होने वाला आईसीसी की वार्षिक मीटिंग में बीसीसीआई टूर्नामेंट  को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की मांग कर सकती है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में ही आयोजित कराने के पक्ष में है, जिसके लिए पीसीबी पुरजोर कोशिश करेगी।

पाकिस्तान में ही होगी Champions Trophy 2025?

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास मौजूद है, हालांकि ऐसा कहा जा रहा है की बीसीसीआई सुरक्षा कारणों के मद्देनजर भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहती है।

इस स्थिति में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में बीसीसीआई (BCCI)  जहां पूरी कोशिश करेगी की यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हो, भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर किसी अन्य वेन्यू पर खेले। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हाइब्रिड मॉडल का कड़ा विरोध करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में ही कराने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

हाइब्रिड मॉडल पर हो चुका है ये टूर्नामेंट

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले एशिया कप 2023 के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास मौजूद थे, इस दौरान बीसीसीआई टीम इंडिया को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान न भेजने के लिए अडिग था। जिसके चलते इस टूर्नामेंट को हयबिद मॉडल पर कराने का फैसला लिया गया टीम इंडिया के मुकाबलों सहित फाइनल और कुछ अन्य मैच श्रीलंका में खेले गए थे।

अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है, हालांकि ऐसी खबरें सामने आ रही है की पीसीबी होने वाले आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में हाइब्रिड मॉडल के विरोध करने की पूरी कोशिश करेगी।2008 एशिया कप के बाद बीसीसीआई ने भारत को कभी भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है।हालांकि दोनों टीमों के बीच अंतिम द्विपक्षीय शृंखला की बात करें तो 2012-13 के दौरान हुई थी। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम भारत आती रही है और दोनों टीमों के मध्य 2 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली गई थी।

यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे में सीरीज जीत के बाद शुभमन ने अपने दोस्त को किया इग्नोर, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी, VIDEO वायरल

"