Remove China Apps: अगर आप भी कर रहे हैं मिशन चाइना का सपोर्ट तो आपके फोन में नहीं होने चाहिए ये 10 मोबाइल एप्स

कोरोनावायरस के कारण भारत को हुई दिक्कतों और हाल ही में हुए चीन विवाद के बाद भारत में मिशन बायकॉट चाइना तेजी से चल पड़ा है। चीनी उत्पादों को पहले ही कई बार बहिष्कार करने की बायकॉट चाइना चल चुका है, लेकिन इस बार देश में 20 जवानों की शहादत के बाद‌ अलग ही स्तर का गुस्सा है जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। सोनम वांगचुक पहले ही कह चुके हैं कि अगर चीन को सबक सिखाना है तो उसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का बहिष्कार करें जिससे चीन की अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएंगी।

भारत में चीनी ऐप्स बहुत इस्तेमाल किए जा सकतें हैं, आज हम आपको उ़न चाइनीज ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनके उपयोग को छोड़कर भारतीय बायकॉट चाइना की नीति को सफल बना सकते हैं।

PUBG मोबाइल गेम

Remove China Apps: अगर आप भी कर रहे हैं मिशन चाइना का सपोर्ट तो आपके फोन में नहीं होने चाहिए ये 10 मोबाइल एप्स

PUBG एक ऑनलाइन प्लेटफार्म वाला गेम है जो भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय है जिसके भारत में सबसे अधिक डाउनलोड और यूजर्स होने के कारण ये विश्व के शीर्ष गेम्स की लिस्ट में आता है। बायकॉट चाइना की मुहिम में इसको लोग क फी तेजी से अपने फोन‌ से अनइंस्टॉल कर रहे हैं साथ ही इसकी रेटिंग में भी बड़ी गिरावट देखी गई है।