&Quot;एक दिन का राजा&Quot; दूसरे Odi में केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार
"एक दिन का राजा" दूसरे ODI में केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की श्रंखला का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की कमर तोड़ दी है। भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज तो केवल मिचेल स्टार्क के शिकार हो गए हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते भारत मात्र 117 रनों पर ही ऑलआउट होकर रह गई है। लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से केएल राहुल (KL Rahul) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

राहुल स्टार्क का बने शिकार

&Quot;एक दिन का राजा&Quot; दूसरे Odi में केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार
“एक दिन का राजा” दूसरे Odi में केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल तक मिचेल स्टार्क के सामने टिक नहीं पाए। भारत के 5 बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क ने आग उगलती गेंदों से चारों खाने चित कर दिया। मिचेल स्टार्क ने पिछले मैच में जीत के हीरो रहे केएल राहुल (KL Rahul) का भी शिकार किया। मिचेल स्टार्क अपनी टीम की ओर से पारी का 9वां ओवर डाल रहे थे। इसी ओवर की चौथी बॉल पर स्टार्क ने केएल राहुल का शिकार कर लिया।

वहीं इस मैच में मिचेल स्टार्क के हाथ से गेंद आग उगलती हुई निकल रही है। वहीं उनकी एक बॉल टप्पा पड़कर अंदर आते हुए सीधा बल्लेबाज केएल राहुल का पैड पर जा लगी। फिर स्टार्क की रफ्तार से केएल राहुल (KL Rahul) चकमा खा गए और बॉल ने अपना काम कर दिया। केएल राहुल को हिलने तक का वक्त नहीं मिला तथा वह LBW आउट हो गए। आउट होने के बाद केएल राहुल बहुत ही निराश दिखे। उन्होंने 11 गेंद में मात्र 9 रन बनाए। अब उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं राहुल

&Quot;एक दिन का राजा&Quot; दूसरे Odi में केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार
“एक दिन का राजा” दूसरे Odi में केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार

https://twitter.com/PrathameshKat17/status/1637402356324114434?s=20

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: भारतीय तिरंगे के साथ शाहीद अफरीदी ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, तो भारतीय फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

VIDEO: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी देख खुशी से चौड़े हुए ससुर सुनील शेट्टी, आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कह दी कड़वी बात