Team India : टीम इंडिया में कई धुरंधर क्रिकेटर रहे,जिन्होंने अपने खेल से दुनियनभर में अपने नाम डंका बजाया और लंबे अंतराल तक भारतीय टीम के लिए खेलते रहे। वही भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तो क्रिकेट का भगवान तक का दर्जा मिल चुका है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) से आए दिन किसी न किसी क्रिकेटर से तुलना होती रहती है। एक समय टीम इंडिया में एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी की तुलना इन दोनों बल्लेबाजों के साथ की जाती थी लेकिन वह इस सामी टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने में भी सफल नहीं हो पा रहा है।
इस खिलाड़ी की सचिन-सहवाग से होती थी तुलना
भारतीय टीम (Team India) ही नहीं क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) इन दोनों खिलाड़ियों की बराबरी कर पान किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात है। आए दिन इन दोनों बल्लेबाजों से किसी न किसी खिलाड़ी की तुलना होती रहती है,एक समय टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना भी इन्ही दोनों खिलाड़ियों के साथ की जाती थी लेकिन वह खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और आज की तारीख में वह टीम इंडिया में जगह पाने के लिए भी तरस रहे है।
2 साल पहले खेला था अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच
टीम इंडिया (Team india) के शानदार खिलाड़ी रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दो साल पहले अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उसके बाद से लेकर अब तक इन्हे नीली जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नहीं देखा गया। इस साल के शुरुआत में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान इन्हे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने पर टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया था लेकिन किसी भी मैच में इन्हे भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उसके बाद यह आईपीएल में यह पूरी तरह से फ्लॉप हुए,जिसके कारण दोबारा इनका चयन टीम में नहीं किया गया।
यह भी पढ़े,, विराट-शमी या रोहित नहीं, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मैच विनर