Petrol-Diesel

पिछले कुछ समय से मंहगाई आसमान छू रही है, फिर चाहे बात सब्जियों की हो या फिर Petrol-Diesel या LPG की ही क्यों न, महंगाई ने आम लोगों की जिंदगी काफी मुश्किलों में खड़ी कर रखी है। लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल के साथ ही LPG पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बता दें सरकार ने पेट्रोल (Petrol price) पर 8 रुपए और डीजल (Diesel Price) पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया है। आइये जानते है Petrol-Diesel को लेकर क्या ऐलान किया गया है।

निर्मला सीतारमण ने Petrol-Diesel को लेकर किया ऐलान

 

Petrol-Diesel

दरअसल देशभर में महंगाई ने लोगों के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव डाल रखा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने शनिवार शाम देशवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty on Petrol-Diesel) में बड़ी कटौती की।

बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जानकारी देते हुए कहा हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी। हालांकि, सरकार के राजस्व पर इससे ₹1 लाख रुपए का सालाना असर होगा।

जानें कितनी कम हई एक्साइज ड्यूटी?

Lpg
अभी सरकार पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूलती है। इस कटौती के बाद पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी रह जाएगी। इसे पूरे देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर (Petrol-Diesel) तक सस्ता हो जाएगा।

पिछले साल भी घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

Petrol Diesel Price
इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल(Petrol-Diesel) सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। वहीं सरकारी सूत्रों के अनुसार, तब विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया गया था। वहीं महाराष्ट्र, प. बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड ने वैट से 11,945 करोड़ रुपए कमाए।

LPG पर 200 रुपए की मिली राहत!

Petrol-Diesel

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने PM उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर (LPG) पर इस साल 200 रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया है। बता दें एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। वहीं इसके साथ ही प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के कच्चे माल पर भी एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया ये बयान

Petrol-Diesel

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फैसले पर ट्वीट कर कहा, हमारे लिए हमेशा ही लोग पहले होते हैं! आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय कमी से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। ये हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और ‘जीवन की सुगमता’ को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला योजना के लिए सब्सिडी देने के फैसले से लाभार्थियों के बजट में काफी आसानी होगी।