Piyush chawla:आईपीएल के 16वे सीजन में मंगलवार को दिल्ली और मुंबई का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा के इस फैसले को उनके युवा गेंदबाज हृतिक ने सही साबित किया जब उन्होंने पृथ्वी शॉ को बहुत सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दे। उसके बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी पर लगाया पीयूष चावला (Piyush Chawla) को जिन्होंने आते ही मैदान पर अपनी फिरकी का ऐसा जादू दिखाया कि दिल्ली के बल्लेबाज उसमें परेशान हो गए। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे पीयूष चावला ने एक के बाद एक तीन बड़े विकेट अपने नाम करके दिल्ली के खिलाफ मुंबई की स्थिति मजबूत कर दी।
पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली ने टेके घुटने
दिल्ली और मुंबई के बीच चल रहे मुकाबले में मुंबई की स्थिति काफी मजबूत हो गई है और इसके पीछे की वजह रहे हैं पीयूष चावला (Piyush Chawla) जिन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए हैं। सबसे पहले तो इस दिग्गज गेंदबाज ने मनीष पांडे को कैच आउट करवा कर इस मुकाबले में अपना पहला विकेट लिया और उसके बाद अगले ओवर में पीयूष चावला ने रोमन पावेल को भी बोल्ड करके अपनी दूसरी सफलता हासिल कर ली। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे पीयूष चावला ने उसके बाद ललित यादव को भी बोल्ड करके इस मुकाबले की अपनी तीसरी सफलता हासिल कर ली।
पीयूष चावला ने लिया शानदार तीन विकेट देखे वीडियो
https://twitter.com/GelaniParody/status/1645805500959969284?t=tACftocb9QPAKtwVOAemVg&s=19
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने एक के बाद एक तीन सफलता हासिल करके दिल्ली के खिलाफ मुंबई की स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत कर दी है। पीयूष चावला ने अपनी तीसरी सफलता ललित यादव के रूप में हासिल किए जिन्हें उन्होंने बोल्ड कर दिया और अपनी पारी में तीसरी सफलता हासिल कर ली। वीडियो में साफ रूप से देखा जा सकता है कि पियूष चावला के शानदार प्रदर्शन से उनके कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत खुश नजर आए और उन्हें गले लगा कर मुबारकबाद देते नजर आए जिसे देखकर लोग पियूष चावला की खूब तारीफ कर रहे हैं