Play-Holi-With-Enthusiasm-By-Trying-These-Home-Remedies

Holi: होली का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। इस बार 25 मार्च को होली (Holi) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्यौहार का क्रेज अभी से लोगों में देखने को मिल रहा है। लोग अभी से होली की तैयारियों में जुट गए है। लोगों के घर में पापड़, गुजियां और पकवान बनना शुरू हो गए हैं। जिसके साथ ही कई जगह पर तो होली की शुरुआत भी हो गई है।

होली (Holi) के दिन लोग पक्के रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं,भले ही आप कितना भी हर्बल रंग खरीद लें। लेकिन इसका असर स्किन पर होने ही लगता है। ऐसे में अगर आपको भी होली में स्किन एलर्जी का डर सता रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप बेफ्रिक होकर होली खेल सकते हैं।

1.दही

स्किन एलर्जी की वजह से नहीं खेल पाते हैं होली, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर जमकर उड़ाए गुलाल, नहीं होगा कोई नुकसान

अगर आप होली (Holi) पर रंगों की एलर्जी से बचना चाहते हैं तो अपने चेहरे पर दही लगाएं। दही आपकी स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ नरिश भी करता है। आप इसमें बेसन भी मिलाकर लगा सकते हैं। अगर स्किन पर ज़्यादा जलन हो रही है तो पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें, फिर पानी से धो लें।

2.नारियल का तेल

स्किन एलर्जी की वजह से नहीं खेल पाते हैं होली, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर जमकर उड़ाए गुलाल, नहीं होगा कोई नुकसान

अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटव है, तो होली (Holi) खेलने से पहले अपनी स्किन पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे केमिकल वाले रंगों का प्रभाव स्किन पर कम पड़ेगा और इस तरह एलर्जी की संभावना भी कम होगी।

3.घी

स्किन एलर्जी की वजह से नहीं खेल पाते हैं होली, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर जमकर उड़ाए गुलाल, नहीं होगा कोई नुकसान

होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर भी रंगों की वजह से इचिंग, जलन या एलर्जी हो गई है तो तुरंत अपने बॉडी को पानी से धोएं और जहां जलन हो रही है वहां शुद्ध देसी घी लगाएं। घी लगाने से आपको इंस्टेंट आराम मिलेगा। घी बहुत फायदेमंद माना जाता है।

4.बेसन

स्किन एलर्जी की वजह से नहीं खेल पाते हैं होली, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर जमकर उड़ाए गुलाल, नहीं होगा कोई नुकसान

बेसन भी होली (Holi) के रंग निकालने में मदद करता है। सबसे पहले पानी और बेसन का घोल बना लें और होली खेलने के बाद आप इसकी मदद से स्किन के रंगों को निकालें। इसके लिए आप पहले त्वचा को धो लें और

5.एलोवेरा

स्किन एलर्जी की वजह से नहीं खेल पाते हैं होली, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर जमकर उड़ाए गुलाल, नहीं होगा कोई नुकसान

एलोवेरा जेल आपको हर तरह के एलर्जी से बचाने में काम आता है। होली (Holi) खेलने से पहले घर में एलोवेरा जेल खरीदकर रख लें। एलोवेरा में एंटी एलर्जी, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को संक्रमण या रैश आदि से बचाते हैं। लेकिन अगर एलर्जी कंट्रोल में नहीं हो रही हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया को दिया धोखा, पीठ पीछे इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं प्यार, टूटा दोनों का रिश्ता!

जिसका करियर बचाने के लिए नीता अंबानी से लड़ गए रोहित शर्मा, उसी ने पीठ पीछे घोपा छुरा, MI में मौका मिलते ही हिटमैन का पत्ता किया साफ