Posted inक्रिकेट

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच के ड्रिंक ब्रेक के बीच खिलाड़ी लेकर आई एक नई चीज, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Ind Vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच के ड्रिंक ब्रेक के बीच खिलाड़ी लेकर आई एक नई चीज, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच के ड्रिंक ब्रेक के बीच खिलाड़ी लेकर आई एक नई चीज, घटना का वीडियो हुआ वायरल

इस समय भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए केपटाउन में मौजूद है। भारत का इस टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज ही भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराकर किया था। जिससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास पूरे चरम पर है। आज मैच के दौरान एक अजीब चीज़ भारतीय टीम की खिलाड़ी लेकर आई जिसकी चर्चा हो रही है।

ड्रिंक ब्रेक में आई एक खास चीज

आमतौर पर जैसा हम देखते हैं मैच के 10 ओवर खत्म होने के बाद ड्रिंक ब्रेक लेने का नियम है। इस दौरान मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक या फिर कुछ और चीजें लाई जाती है। इसी बीच मैदान पर एक दूसरी महिला खिलाड़ी काफी सारे फलों की प्लेट लेकर मैदान पर आई और सभी खिलाड़ी उसके इर्द-गिर्द जम गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे एक दूसरी महिला खिलाड़ी अपनी साथी महिला खिलाड़ियों के लिए फलों की प्लेट लेकर मैदान पर आ रही है। साथ ही स्मृति मंधाना जो इस टूर्नामेंट की इस मैच में ही डेब्यू कर रही हैं। वह भी वहां दिख रही है।

वेस्टइंडीज में जीता था टॉस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम हेली मैथ्यूज के नेतृत्व में खेल रही है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में यह ग्रुप बी के मुकाबले चल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण है।

इस टूर्नामेंट की पहली ही मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराया पूर्णविराम पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 4 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने केवल 3 विकेट गंवाकर और 1 ओवर बचाते हुए केवल 19 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया था।