IPL 2025: क्रिकेट एक ऐसा खेल माना जाता है जहां हर पल कुछ नया होने की संभावना रहती है. कभी-कभी तो कुछ ऐसा पल आता है जो खिलाड़ियों की उम्मीद से परे होता है, लेकिन हर परिस्थिति के लिए खिलाड़ी को तैयार रहना पड़ता है, पर इस वक्त बांग्लादेश का एक खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान अचानक क्रिकेट के मैदान पर लाइव मैच के दौरान अधमरे हालत में पहुंच गया.
इसके बाद स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आनन फानन में इस खिलाड़ी को अस्पताल ले जाना पड़ा. इसके बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ी काफी ज्यादा हैरान रह गए. इसकी वजह से मैच को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
IPL 2025: लाइव मैच में अधमरा हुआ ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल है, जिनके साथ ढाका प्रीमीयर डिविजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. लीग मैच के दौरान इस खिलाड़ी के सीने में तेज दर्द होने लगा.
इसके बाद इन्हें जल्दबाजी में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल मैदान से इस खिलाड़ी को अस्पताल ले जाने के लिए पहले एक हेलीकॉप्टर लगाया गया था लेकिन उन्हें वहां से नहीं ले जाया जा सका. इसके बजाय उन्हें ढाका के बाहरी इलाके में अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती
दरअसल ढाका प्रीमीयर डिविजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान जब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ और इसी दौरान यह हादसा देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच मैच में टॉस के तुरंत बाद तमीम इकबाल को सीने में अचानक दर्द हुआ.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा द्वारा कहा गया है कि तमीम इकबाल की अस्पताल में जांच शुरू की गई है जहां दिल की हल्की समस्याओं का संदेह था. दरअसल उन्हें ढाका ले जाने के प्रयास किया गया लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस ले जाना पड़ा. बाद में यह पुष्टि हुई कि एक बहुत बड़ा हार्ट अटैक था.
ऐसा रहा प्रदर्शन
आपको बता दे कि तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा है जहां बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 413 रन बनाए हैं. आपको बता दे कि बांग्लादेश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट खेला है जिन्होंने 70 टेस्ट में 5134 रन, वनडे में 8357 रन और टी-20 में 1758 रन बनाने का काम किया है.
Read Also: IPL चीयरलीडर्स पर मेहरबान है ये फ्रेंचाइजी, सभी टीमों से ज्यादा देती है सैलरी