“यह हमारे लिए बड़ी जीत है” प्लेयर ऑफ द मैच बनी Harmanpreet kaur ने अपनी जीत पर दिया बड़ा बयान, किया अपनी चाणक्य नीति का खुलासा ∼
WPL (विमेंस आईपीएल) में शनिवार को गुजरात जायंट और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया । ये मुकाबला मुंबई के डॉक्टर डेवी पटेल स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट को एकतरफा हरा दिया। मुंबई इंडियंस के तरफ़ से भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) ने 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही । इस पारी के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया ।
Harmanpreet kaur ने अपनी पारी की किया गुणगान

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर को 65 रनों के पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड से नवाजा गया जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी के रणनीति को लेकर बताया ,
“मुझे लगता है कि ये एक अच्छी शुरुआत थी। ऐसा लग रहा है कि कोई सपना साकार हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था और हमने जो भी किया वो हमारे पक्ष में गया। हमने चीजें साफ और सरल रखी। मैंने खिलाड़ियों को कहा था कि नेचुरल खेलना। महिला क्रिकेट के लिए ये एक बड़ा दिन है और हमने खुद को व्यक्त करने के बारे में बात की। मैंने गेंद पर ध्यान दिया और अच्छे से खेला। जैसी भी गेंद में सामने आई मैंने उसको खेला और वो सही रहा।”
गेंदबाजों को कप्तान कौर ने दी थी ये सलाह

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच से पहले ही अपने गेंदबाजों को रणनीति बैठा दिया था । इसको लेकर मैच के बाद उन्होंने बताया,
“जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें पता था कि ये विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल है। जब दूसरी टीम सही जगह गेंदबाजी कर रही थी तो खेलना आसान नहीं था। इसलिए गेंदबाजों से कहा था कि अगर आप सही जगह पर गेंदबाजी करेंगे तो यह आसान नहीं होगा। और मुझे खुशी है कि हर गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की। यह हमारे लिए एक बड़ा दिन और बड़ी जीत है और जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम वास्तव में खुश हैं।”
ये भी पढ़े ‘हैप्पी बर्थडे बेबी, लव यू’ पत्नी नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक पंड्या ने शेयर किया प्यारा सा वीडियो
Harmanpreet kaur ने लगातार 7 गेंदों पर लगाया चौका

भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर गुजरात जायंट के खिलाफ़ काफी अच्छी फॉर्म में दिखी । उन्होंने इस मैच में चौकों की झड़ी लगा दी । इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 14 चौकों के मदद से 65 रन बनाने में कामयाब रही ।
हरमनप्रीत कौर के इस पारी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने लगातार 7 गेंदों पर चौकों लगा दी । हरमनप्रीत कौर ने 11वे और 12वे ओवर में लगातार 7 गेंदों पर 7 चौके लगाए । कौर ने मोनिका पटेल के 4 गेंदों पर 4 चौके लगाए उसके बाद उन्होने ऐश गार्डनर के गेंदबाज़ी में 3 चौके लगाए ।
इसे भी पढ़ें:- विदेशी कप्तान ने हिन्दी में भारतीय खिलाड़ी को दिया गुरुज्ञान, अगली ही गेंद पर मिला विकेट, वायरल हुआ VIDEO