Cricket: क्रिकेट के खेल में फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिलता है। दूसरी तरफ खिलाड़ियों को पैसों के साथ – साथ जमकर प्रशंसकों का प्यार भी हासिल होता है। मगर कभी – कभी खिलाड़ियों के लिए यह खेल जानलेवा भी साबित हुआ है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे उदाहरण हैं, जब खिलाड़ियों को गंभीर चोट लगी है। कई क्रिकेटर्स ने तो मैदान पर दम भी तोड़ दिया। इसी तरह की एक खतरनाक चोट न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को भी थी। मगर समय पर उपचार मिलने के चलते उनकी जान बच गई।
चोटिल हुआ कीवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर (Former Cricketer) इवन चैटफील्ड ऐसे खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें मैदान पर जानलेवा हादसों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि उन्हें समय पर उपचार मिल गया और उनकी जान बच गई। इवन के सिर पर गेंद लगी थी, जिसके चलते उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया था। इतना ही नहीं उनके दिल की धड़कन भी रुक गयी थी और उन्होंने अपनी ही जुबान निगल ली थी। हालांकि, इंग्लैंड के फिजियो ने जबरदस्त काम करते हुए उनकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें : ‘सिर्फ चिल्लाने वाला…’ टीम इंडिया में शामिल होते ही रियान पराग के निकले पंख, संजू सैमसन को बताया विराट कोहली ने बेहतर
जानलेवा था हादसा

दरअसल यह यह घटना इवन चैटफील्ड के साथ उनके डेब्यू टेस्ट में हुई थी। उन दिनों बैट्समैन हेलमेट नहीं पहना करते थे। ऐसे में ऑकलैंड टेस्ट में खेले जा रहे मुकाबले में कीवी खिलाड़ी को इंग्लिश पेसर पीटर लीवर की खतरनाक बाउंसर झेलनी पड़ी। इससे उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया। दिमाग में लगे सदमे से कुछ समय के लिए उनके दिल ने धड़कना भी बंद कर दिया था।
मगर इंग्लैंड के फिजियो बर्नार्ड थॉमस ने प्राथमिक उपचार देते हुए चैटफील्ड के दिल को फिर से एक्टिव किया और उनकी जान बचाई। इसके बाद इवन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उन्हें एक घंटे बाद होश आ गया। इसके बाद इवन चैटफील्ड ने न्यूजीलैंड की ओर से 14 साल तक क्रिकेट (Cricket) खेला।
ऐसा रहा करियर

डेब्यू टेस्ट में मौत का सामना करने के बाद इवन चैटफील्ड एक साल बाद फिर न्यूजीलैंड की टीम में आए और अगले 10 साल तक अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया। इवन ने कीवी टीम के लिए 43 टेस्ट एयर 114 वनडे खेले। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट (Cricket) में 32.18 की औसत से 123 विकेट झटके, जबकि वनडे में उनके नाम 140 विकेट दर्ज है। टेस्ट में उन्होंने 3 बार और वनडे में 1 बार फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज जल्द करेंगा संन्यास का ऐलान, रोहित-कोहली के बिना नहीं चाहता अब क्रिकेट खेलना