CSK : आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी भी 2 महीनों से ज्यादा का समय शेष है। इस बीच एमएस धोनी
(MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया। जिसके चलते वह क्रिकेट एक्शन से दूर हो गया है,उस खिलाड़ी का क्रिकेट के मैदान से दूर होना आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
कोरोना पॉजिटिव हुआ CSK का यह खिलाड़ी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अभी 2 महीनों से भी ज्यादा का समय बचा हुआ है। आईपीएल के आगामी सत्र के लिए भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जिस खिलाड़ी को कोविड हुआ है,वह खिलाड़ी कोई और नहीं न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) है। जो इन दिनों न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की शृंखला में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन कोरोना के चलते उन्हे चौथे मैच से बाहर रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें : “ये तो घर का शेर है…”, इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली पर दिया सनसनीखेज बयान, मच गई खलबली
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलने वाले कीवी सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) का आईपीएल करियर शानदार रहा है। अगर हम इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 23 मैचों की 22 पारियों में 48.67 की औसत से 924 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से 9 अर्धशतकीय पारी निकली है। 92 रन इनकी एक पारी का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) एक शानदार बल्लेबाज है,यह किसी भी मुकाबले को अकेले अपने दम पर टीम को जिताने की क्षमता रखते है। चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाईजी और फैंस यह उम्मीद कर रहे है,यह जल्द जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ का टीम इंडिया में करियर हुआ खत्म, BCCI ने उनके खिलाफ की ये बड़ी कारवाई, अब कभी नहीं पहन पाएंगे नीली जर्सी