IND vs ENG: मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) खेल रहे टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.
लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है और आईपीएल (IPL) में भी पूरी तरह फ्लॉप है. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर अपने साथ इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाना चाहते हैं.
IND vs ENG: फ्लॉप खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर मौका
हम यहां टीम इंडिया के जिस फ्लॉप खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है जिनके आंकड़े देखेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि इन्हें इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर मौका मिल सकता है लेकिन कोच गौतम गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि केवल आईपीएल 2025 फार्म के आधार पर खिलाड़ियों को जज नहीं किया जाना चाहिए.
टेस्ट क्रिकेट एक अलग गेम है जहां मानसिक दृढ़ता और अनुभव की अहमियत सबसे ज्यादा होती है, जिनका यह फैसला और बयान यह साफ दिखाता है कि वह टीम इंडिया में सिर्फ युवाओं पर नहीं बल्कि अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका देने पर भरोसा रखना चाहते हैं. यही वजह है कि ऋषभ पंत की इंग्लैंड दौरे पर दावेदारी मजबूत नजर आ रही है.
आईपीएल में रहे बुरी तरह फ्लॉप
आईपीएल 2025 (IPL) में 27 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने ऋषभ पंत को बड़ी ही उम्मीद के साथ अपने साथ जोड़ने का काम किया था लेकिन इस खिलाड़ी ने उनकी उम्मीदों को तार तार कर दिया. एक कप्तान के साथ-साथ खिलाड़ी के रूप में भी वह अपना योगदान देने में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और 11 मैचो में अब तक 128 रन बना पाए हैं.
जिसमें उनका औसत 13 से भी कम है और स्ट्राइक रेट भी 100 से कम है. इस आकडे़ को देखने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को तो इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से ड्रॉप कर देना चाहिए लेकिन कोच गंभीर इन्हें अपने साथ इस दौरे पर ले जाना चाहते हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए ये है पूरा शेड्यूल
इंग्लैंड (IND vs ENG) की सर जमीन पर खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई, चौथा टेस्ट 23 जुलाई और पांचवा और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को खेला जाएगा.
Read Also: बिना विदाई खेले आखिरी IPL मैच बना! अब दोबारा नहीं दिखेंगे ये 4 बड़े नाम