Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट खत्म हो चुकी है और अब दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए चयनसमिति काफी समय पहले ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड (Team India) की घोषणा कर चुकी है। मगर इनमें से प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना कप्तान और टीम मैनजमेंट के लिए काफी मुश्किल होगा।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकते है। इन्होंने आईपीएल 2024 में काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था। हाल के समय में अभिषेक शर्मा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के सुसाइड केस में काफी परेशान हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इससे उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट न देखने को मिली हो। आइये आपको बताते है कि शेष प्लेइंग इलेवन में कौन साबित हो सकते है।
यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली
ऐसी होगी प्लेइंग XI

बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज कर सकते हैं। तीसरे नंबर का जिम्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। इसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः रिंकू सिंह और रियान पराग मैदान पर उतर सकते हैं।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर के होने से यह डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है।
गेंदबाज: तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह समेत हर्षित राणा और मयंक यादव की होगी। इनका साथ हार्दिक पांड्या देंगे। वहीं, स्पिन गेंदबाजी में वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी और रियान पराग मोर्चा सँभालते हुए नजर आएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग XI –

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
भारत का फुल स्क्वाड –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे