Playing Xi Announced For Champions Trophy 2025, 4 Match Winners Including Shami-Axar Out

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

भारतीय टीम के ऐलान होने के बाद से ही इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 चुनी है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार हर एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर रहा था और अब जब भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है तो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में  संजय बांगर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। संजय बांगर ने भारत की प्लेइंग इलेवन में शमी, अक्षर और पंत को शामिल नहीं किया है।

शमी-अक्षर समेत ये 4 मैच विनर्स हुए बाहर

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका हैं। टीम के ऐलान के बाद भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने इस मेगा इवेंट के पहले मुकाबले के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया और जिसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया। इसके अलावा बतौर स्पिनर उनकी प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं।

मोहम्मद शमी को बाहर करने को लेकर संजय बांगर ने कहा है कि अगर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दोनों उपलब्ध हैं तो शमी को बाहर रखा जा सकता है। चूंकि शमी उनके लिए शुरुआती खिलाड़ी नहीं हैं। यानी शमी उनकी फर्स्ट चॉइस नहीं हैं। हालांकि सिर्फ वही नहीं बल्कि कई अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स शमी को बतौर थर्ड सिमर देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खूंखार गेंदबाज ने कंफर्म कराई इंग्लैंड की टिकट, हर मैच में दिखा रहा है बल्लेबाजों को आईना

संजय बांगर प्लेइंग XI

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: नीता अंबानी को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी पर था घमंड वही टूर्नामेंट से हुआ बाहर