Playing Xi Decided For The Fifth Match Of Ind Vs Aus, Rohit-Akashdeep-Pant Out, 3 Made Surprise Entry

IND vs Aus: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम पिछड़ती नजर आ रही है। अब इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना है।

सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें टीम इंडिया से रोहित शर्मा, आकाशदीप और पंत को बाहर किया जा सकता है।

रोहित- आकाशदीप- पंत होंगे टीम से बाहर!

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज आकाशदीप और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) से छुट्टी होती नजर आ रही है। अभी तक इस पूरी सीरीज में तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक ही रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के चार पारियों में अब तक केवल 22 रन बनाए हैं। वहीं आकाश दीप ने 2 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए है।

इसके अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से 6 पारियों में 20.66 की औसत से महज 124 रन निकले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी आखिरी टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते है।

इन तीन खिलाड़ियों की होगी एंट्री

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS) में कप्तान रोहित शर्मा की जगह युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन खेलते दिखाई दे सकते हैं। जबकि आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और ऋषभ पंत के जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

हालांकि अभी तक इन खिलाड़ियों के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन यह तीनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिस वजह से इनके ड्रॉप होने के 100 प्रतिशत आसार दिख रहे है।

सिडनी टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स, रियान-रिंकू समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...