आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की दी बधाई, देखे तस्वीरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। एक सिंधी परिवार में जन्मे आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं। इस खास अवसर परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा जन्मदिन के अवसर पर उनके घर पहुंचे। आडवाणी से आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया और फिर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को केक खिलाया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गजों ने उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी थी।

पीएम मोदी ने पैर छुए और काटा केक

आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की दी बधाई, देखे तस्वीरें

राजधानी दिल्ली स्थित आडवाणी के घर पर पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों से केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया।

इस दौरान आडवाणी के परिजन भी मौजूद रहे। इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने भी पीएम मोदी को केक खिलाया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पद्म विभूषण से सम्मानित दिग्गज नेता को गुलदस्ता भेंट किया।

उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की

आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की दी बधाई, देखे तस्वीरें

इससे पहले बधाई संदेश में पीएम मोदी ने आडवाणी को पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों का प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत बताते हुए उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की थी।बीजेपी की नींव रखने वाले नेताओं में शुमार आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी देश के गृहमंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं।

अमित शाह ने भी दी  बधाई

आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की दी बधाई, देखे तस्वीरें

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,’आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी मुख्य भूमिका निभाई। उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं’।