Pm Modi Praised Usa Cricket Team
PM Modi

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं। अपने इस दौरे के दूसरे दिन यानि रविवार को उन्होंने नसाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया। साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने इसी साल जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यूएसए के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की। आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

PM Modi ने की तारीफ

Pm Modi
Pm Modi

दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ियों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, “अभी कुछ समय पहले ही यहां टी20 विश्व कप हुआ था और अमेरिका की टीम क्या गजब खेली। उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था, वो भी दुनिया ने देखा है।”

आपको बता दें कि यूएसए टूर्नामेंट का सह मेजबान होने के नाते क्वालीफाई करने में सफल रहा। उन्होंने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराकर सभी को हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं वे सुपर 8 में क्वालीफाई करने में भी सफल रहे थे।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी से तुलना करने पर बाग – बाग हुआ ऋषभ पंत का दिल, कहा ‘बाहर की चीजों पर…..

7 भारतीय थे टीम में शामिल

Pak Vs Usa
Pak Vs Usa

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयनित यूएसए की स्क्वाड में कप्तान मोनांक पटेल समेत 7 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों के नाम मोनांक पटेल (कप्तान), हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार और सौरभ नेत्रवलकर हैं।

यूएसए ने ग्रुप स्टेज में कनाडा और पाकिस्तान को हराया, जबकि भारत के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच बारिश में धुल गया और यूएसए सुपर 8 में पहुंच गयी, लेकिन यहां उन्हें एक भी जीत नहीं मिली और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय को खुद से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं एडम गिलक्रिस्ट, ऋषभ पंत की भी हुई जमकर तारीफ

"