भारतीय गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिम्मत दी है। दरअसल बीते दिनों भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के पिता तिलक यादव का एक बीमारी के कारण निधन हो गया था। उन्होंने 22 फरवरी 2023 को आखिरी सांस ली थी। पिता के निधन से टूटे क्रिकेटर उमेश यादव को पीएम ने एक पत्र लिखकर सांत्वना प्रदान की है। पीएम मोदी (PM Modi) ने पत्र में ऐसी बातें लिखी हैं जिन्हें पढ़कर आपका भी दिल भर आएगा।
पिता की मृत्यु पर मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी (PM Modi) ने उमेश यादव (Umesh Yadav) को भेजे पत्र में लिखा कि आपके पिता के बारे में जानकार बहुत ही दुख हुआ। पिता की छत्रछाया और उनका प्यार जिंदगी का सशक्त आधार होता है। पीएम ने इस पत्र में आगे लिखा कि क्रिकेट की दुनिया में आपके अब तक के तमाम सफर के पीछे आपके पिताजी के त्याग तथा समर्पण की बहुत बड़ी भूमिका भी रही है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने पत्र में लिखा कि पिता अब बेशक सशरीर उनके साथ नहीं हैं। मगर अपने मूल्यों तथा जीवन में दी शिक्षाओं के माध्यम से वह हमेशा आपके साथ रहेंगे। मोदी ने लिखा कि आपके हर निर्णय पर उन्होंने सदैव भरोसा जताया और आपके साथ खड़े रहे। भारतीय टीम के गेंदबाज ने भी पीएम मोदी को उन्हें हिम्मत देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया कहा।
बीमारी के कारण हुई मृत्यु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और महाराष्ट्र के नागपुर में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, इलाज का असर ना दिखने के कारण परिवार उनके घर लेकर आ गया था। जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। उस दौरान वो परिवार के साथ ही थे। वो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंदौर टेस्ट में मैदान पर उतरे थे। दरअसल दिल्ली में खेले गए टेस्ट और इंदौर टेस्ट के बीच तकरीबन 10 दिनों का गैप था और भारतीय टीम को दिल्ली में फतह हासिल करने के बाद 5 दिन का भी ब्रेक मिला था।
इसे भी पढ़ें:-