“ये तो अल्लू का फैन..” Ind vs aus मैच के दौरान वायरल हुआ ऑस्ट्रेलिया का “अल्लू अर्जुन”, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन आपको भी लोट-पोट कर देगा∼
Ind vs aus: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पूरी दुनिया में खेला भी जाता है और साथ ही पूरी दुनिया में देखा भी जाता। सबसे ज्यादा इस खेल के प्रति दीवानगी भारत में देखी जाती है। दुनिया के किसी भी कोने में मैच हो भारतीय प्रशंसक वहां पहुंच ही जाते हैं। हालांकि इस बार एक ऑस्ट्रेलियाई फैन का क्रिकेट के प्रति दीवानगी का एक अनोखा मंजर बीते दिन भारत ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में देखने को मिला। दरअसल इस(Ind vs aus) मैच को दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने स्टेडियम में कुछ ऐसा किया जिसने सभी को खूब रोमांचित किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
“कंगारु दर्शक तो अल्लू अर्जुन का फैन निकला”
बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में समाप्त हुआ जिसमें कंगारुओं ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में अपना पहला मुकाबला जीता। इस(Ind vs aus) मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हंस-हंस के लोट-पोट होने पर मजबूर कर दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग खूब एंटरटेन तो हो ही रहे हैं साथ ही इसपर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फैन साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन का फेमस डायलोग बोलता हुआ दिख रहा है। साथ ही वह अल्लू अर्जुन की एक्टिंग भी कर रहा है।
Australia fan with a 'Pushpa' trademark and dialogue after the win in Indore. pic.twitter.com/zaausE4wWB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त
Jhukega nhi saala
— sintu moni (@sintumoni9) March 3, 2023
They literally troll us with our india film dialogues😹
— bavuma (@Nagasai26533823) March 3, 2023
Australia** wait for ahemdabad 😂😂
— sports__planet__ (@sportsplanet47) March 3, 2023
Pushpa craze all over world is unstoppable pushpa taggede le 🔥🔥🔥 Allu Arjun 🔥🔥🔥🔥🔥
— Satya biyyala (@BiyyalaSatya) March 3, 2023
@davidwarner31 apne pure Desh ko sikha diye be tum 🤣😂😂
— Hemantkashyap (@Hemantkashyappp) March 3, 2023
david warner effect
— Abhishek Tewari (@Abhishe80887071) March 3, 2023
I am sure he and his previous generations waited for this one moment. Let him have it.
— Sainath Murali (@sainathm03) March 3, 2023
Australians are fun
— Biscuits Sike (@biscuits__sike) March 3, 2023
Agle match mai jhukega rukja 🤡
— Rakesh (@h43825042) March 3, 2023
Nailed it😂😂
— Priyanka (@Lostgirlprii) March 3, 2023
Pan world trade mark celebration since Pushpa 👍
— 🅰️karsh y🅰️dav (@akarsh_26) March 3, 2023
Jake 😂😂 pura stand entertain Kiya ye bnda ❣️
— yogesh patidar 🇮🇳 (@yugroman07) March 3, 2023