Point Table: Top 3 Teams Finalised To Reach Playoffs, Csk Is Finished!

Point Table: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिसमें हैदराबाद ने शानदार खेल दिखाते हुए सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया। आईपीएल इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने सीएसके को उन्हीं के घर में हराया है। इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट टेबल (Point Table) में भी हलचल हुई है।

आपको बता दें, इस सीजन प्लेऑफ के लिए लगभग 3 टीमें पक्की जो चुकी हैं। इन तीनों टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। वहीं इस हार के बाद सीएसके का प्लेऑफ से लगभग पत्ता साफ हो गया है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन टीमें, जिन्होंने प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है…..

प्लेऑफ के लिए ये तीन टीमें हुई फाइनल!

Csk
Csk

आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 टीमों ने दावा ठोक दिया है। जिसमें गुजरात टाइटंस 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका (Point Table) में टॉप पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी 8 मैच में 6 जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी का भी हाल कुछ ऐसा ही है। आरसीबी ने भी अब तक 8 मैच खेले हैं और 6 जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ वह तीसरे नंबर पर बरकरार है। ऐसे में इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने लगभग तय माना जा रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ में आखिर कौन सी टीम जगह बना पाएंगी।

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: हैदराबाद ने चेन्नई को उसके ही घर 5 विकेट से चटाई धूल, चेपॉक में SRH को मिली आईपीएल इतिहास की पहली जीत

सीएसके का हुआ काम तमाम!

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सफर प्लेऑफ से लगभग खत्म हो गया है। आपको बता दें, इस सीजन सीएसके ने 9 मैच खेले है जिसमें वह अब तक केवल 2 ही जीत हासिल कर पाई है और प्वाइंट टेबल (Point Table)में 4 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है। यानी कि 10वें नंबर पर है। यही हाल राजस्थान रॉयल्स का है। टीम ने 9 मैच खेले हैं और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर 9वें नंबर पर है। दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर अब लगभग खत्म हो चुका है। हालांकि सीएसके को हराकर हैदराबाद ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर हैदराबाद आने वाले सभी मैचों को अच्छे रन रेट से जीतती है तो प्लेऑफ के लिए उसकी टिकट कट सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी धमाल मचाएंगे हार्दिक पांड्या, इंग्लैंड दौरे पर करेंगे 7 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी