अब तक आपने क्रिकेटरों के साथ ठगी के कई सारे मामले देखे होंगे। लेकिन, इस बार एक क्रिकेट पर ही करीबन 60 कंपनियों से करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है। ये क्रिकेटर खुद को आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी का पीए बताते हुए ठगी करता था। हाल ही में मुंबई साइबर सेल ने 28 साल के एक खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। ये खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में भी शामिल रह चुका है। इसका नाम नागराज बुदुमरु (Nagaraju Budumuru) बताया जा रहा है
आईपीएल में इस टीम का था सदस्य

Mumbai Police Cyber Cell arrested a man, Nagraj Budumuru from Andhra Pradesh who had duped 60 companies of Rs 3 Cr by impersonating the PA of CM YS Jagan Mohan Reddy & CM himself. The accused has over 30 cases registered against him. Rs 7.6 Lakhs recovered from his bank account. pic.twitter.com/AMpMnBvp6s
— ANI (@ANI) March 15, 2023
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार नागराज बुदुमरु (Nagaraju Budumuru) नामक क्रिकेटर को मुंबई साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। क्रिकेटर पर आरोप है कि नागराज बुदुमरु ने सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी का नाम लेकर ठगी को अंजाम दिया तथा इस तरीके से नागराज ने 60 कंपनियों को चूना लगाया। बताया जा रहा है कि नागराज बुदुमरु आंध्र प्रदेश का पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुका है।
वहीं आपको जानकारी देते चलें कि यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का भी सदस्य रह चुका है। नागराज बुदुमरु (Nagaraju Budumuru) ने इलेक्ट्रोनिक उपकरण बनाने वाली एक कंपनी से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन रेड्डी का नाम लेकर तकरीबन 12 लाख रुपये लिए। नागराज बुदुमरु से इस तरीके से कुल 60 कंपनियों को 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का चूना लगाया। अब नागराज बुदुमरु को पुलिस ने भी अब हिरासत में ले लिया है।
नागराज पर 30 से भी ज्यादा केस

गौरतलब है कि पुलिस को क्रिकेटर नागराज बुदुमरु (Nagaraju Budumuru) के बैंक अकाउंट से कुल 7 लाख से भी ज्यादा रुपये मिले है। वहीं 30 से भी ज्यादा केस नागराज के ऊपर है तथा पुलिस अब हर मामले के गहनता से जांच करने वाली है। साइबर क्राइम के डीसीपी डॉ बालसिंग राजपूत ने मीडिया को इस बारे में बताया कि शिकायत मिलने के बाद हमारी साइबर टीम ने ट्रांसफर किए गए पैसों को ट्रैक किया। जिस को स्पॉन्सरशिप के रूप में भी दिया गया था। सारे मनी ट्रेल नागराज की ओर इशारा कर रहे थे तथा हमने श्रीकुलम जिले के यावरिपेट्टा स्थित उसके गांव से उस खिलाड़ी को दबोचा।
इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हार्दिक पंड्या होंगे भारत के कप्तान, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट
VIDEO: गेंद पकड़ने के लिए हरलीन देओल बनी ‘सुपर-वुमेन’, 3 सेकंड तक हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच