ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में Hardik pandya होंगे भारत के कप्तान, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट ∼
चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में आमने सामने होंगे। तीन एकदिवसीय मैचों का पहला मुकाबला 17 मार्च को, दूसरा एकदिवसीय 19 मार्च को और तीसरा व आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि श्रंखला शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। उनके रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) टीम का नेतृत्व करेंगे।
टेस्ट के बाद अब ODI की बारी

टीम इंडिया ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में 2-1 से करारी शिकस्त दे दी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा। दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। यह सीरीज जब शुरु हुई होगी तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि नंबर वन टेस्ट टीम का ऐसा हश्र होगा।
अब दोनों ही टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आमने सामने होंगी। आगामी विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमीं पर श्रंखला पर कब्जा जमाना चाहेगी।
हार्दिक पांड्या पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) टीम का नेतृत्व करेंगे। हार्दिक पांड्या इससे पहले टी20 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। यह पहली दफा होगा जब हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। उनको 4 बार टी20 टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है। जून 2022 में आयरलैंड, नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड और जनवरी 2023 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) कप्तानी कर चुके हैं। पांड्या की अगुवाई में भारत ने 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। 11 में से 8 मैच भारत ने जीते। जबकि 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। शेष एक मैच टाई रहा था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUD: टेस्ट के बाद अब ODI में भी ऑस्ट्रेलिया की हार हुई तय, भारत ने बनाई रणनीति, जानिए कब खेले जाएंगे मैच