पुलिस ने किया Zomato डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार, ऑर्डर न लेने से लड़की को मारा था मुक्का

पुलिस ने zomato डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। ऑर्डर देने आया डिलीवरी बॉय को महिला ने ऑर्डर लेने से मना कर दिया जिसके बाद महिला हितेशा चंद्राणी नाम की महिला को जोर से नाक पर मुक्का जड़ दिया। घटना बंगलुरू की है। जहाँ के डीसीपी (साउथ ईस्ट) श्रीनाथ जोशी के मुताबिक, महिला पर हमला करने के आरोप में zomato डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने किया Zomato डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार, ऑर्डर न लेने से लड़की को मारा था मुक्का

सोशल मीडिया पर हितेशा चंद्राणी महिला ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमे बताई थी कि कैसे एक डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर मना करने पर उन पर हमला किया। जिसके बाद वीडियो सामने आने पर फ़ूड डिलीवरी स्टार्ट अप zomato ने महिला हितेशा से माफी मांगा था।

वीडियो शेयर कर सुनाई पूरी घटना

पुलिस ने किया Zomato डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार, ऑर्डर न लेने से लड़की को मारा था मुक्का

हितेशा ने घटना को एक वीडियो के माध्यम से शेयर कर बताई की कैसे एक डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला किया। हितेशा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और देखते ही देखते कुछ घण्टो में करीबन 2 लाख लोग देख चुकेहै। महिला के मुताबिक ये घटना एक फ़ूड ऑर्डर से शुरू हुआ है। महिला का।ऑर्डर देरी से पहुँचा जिसके बाद जोमैटो से कही की या तो वह ऑर्डर कैंसिल कर दे या फिर कॉम्प्लिमेंट्री कर दे।

महिला ने कहा कि उन्होंने ऑर्डर 3:30 बजे प्लेस किया लेकिन वह ऑर्डर4:30 बजे आया । जिसके बाद वह कस्टमर सपोर्ट को कॉल कर कहा कि पैसे वापिस करे या ऑर्डर को कैंसिल कर दे।

जब डिलीवरी बॉय आया तब हितेशा ने कहा कि ऑर्डर को कैंसिल करना है या कॉम्प्लीमेंट्री करना है और वह इसके कंफर्मेशन का इंतजार कर रही हैं, तो डिलिवरी बॉय हितेशा पर चिल्लाने लगा और ऑर्डर पुलिस ने किया Zomato डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार, ऑर्डर न लेने से लड़की को मारा था मुक्काको वापस ले जाने से मना कर दिया।

हितेशा चंद्राणी ने वीडियो में बताया कि जब डिलिवरी बॉय को इंतजार करने के लिए कहा तो वह काफी अग्रेसिव हो गया और गुस्से में जोर जोर से उन पर चिल्लाने लगा। गुस्से में उनपर हमला कर दिया।

"