Poonam Pandey: आज के समय में हर कोई दुनिया पर छा जाना चाहता है और इसके लिए वह किसी भी हद तक गुजरने को तैयार है। मौजूदा समय में डिजीटल प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस रील्स बनाकर फेमस हो रहे है, तो वहीं कुछ बॉलीवुड सितारें अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है पूनम पांडे (Poonam Pandey) जिन्होंने साल 2011 के वर्ल्डकप मैच के दौरान कहा था कि अगर इंडिया जीती तो अपने कपड़े उतार दूंगी।
अब हाल ही में जब बीते दिन इंडिया और पाकिस्तान का मैच हुआ तो उनका ये बयान फिर से वायरल होने लगा। में कई ऐसे सितारे है जो फेमस होने के लिए सारी हदें तक पार कर जाते हैं।
इंडिया की जीत पर कपड़े उतारना चाहती थी Poonam Pandey
View this post on Instagram
पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी से जुड़ा किस्सा बता रही हैं। बता दें कि साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान पूनम पांडे ने वादा किया था कि अगर इंडिया जीत जाएगा तो वह अपने कपड़े उतार देगी। जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गई थी।
जब माही ने उनका ये वादा सुना तो उनका क्या रिएक्शन रहा, इसका खुलासा भी एक्ट्रेस ने किया था। पूनम ने कहा, “एमएस धोनी पहले तो बहुत हंसे थे और उन्होंने कहा था कि हां गेम में थोड़ा स्पाइस होना चाहिए।” हालांकि पूनम ने ये सब पब्लिसिटी पाने के लिए किया था। बता दें कि जब पूनम ने ये वादा किया था तब उनकी उम्र महज 17 साल की थी।
Poonam Pandey ने फैलाई थी मरने की झूठी खबर
View this post on Instagram
बता दें कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह किसी ना किसी वजह को लेकर लोगों के निशाने पर आ ही जाती है। पिछले साल एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट उनकी मौत की खबर आई थी। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे। जिसके बाद सब एक्ट्रेस को श्रंद्धाजलि दे रहे थे।
हालांकि बाद में खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि वह जिंदा है और उन्होंने ये सब एक कैंपेन के लिए किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने के लिए किया था। जिसके बाद सेलेब्स और यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी।
Poonam Pandey का विवादों से है पुराना नाता
View this post on Instagram
पूनम पांडे (Poonam Pandey) का विवादों से पुराना नाता रहा है। अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी के 12 दिन बाद ही वह अलग हो गई थीं। एक्ट्रेस ने उस पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं कुछ महीने पहले वह पैपराजी के कैमरे के सामने बिना अंडरगार्मेंट्स के स्पॉट हुई थी। तो वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उन्होंने सेल्फी लेने के बहाने किस करने की कोशिश कर रहा है।
वहीं इससे पहले आईपीएल 2012 में वह अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर कर भी चर्चा में आ गई थीं। बता दें कि 33 साल की पूनम कई टीवी शो और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मैं महाभारत बनाऊंगा..’ आमिर खान ने किया बड़ा ऐलान, बोले – ‘ये मेरा सपना हैं…