Prabhsimran Singh Scored 121 Runs In Deodhar Trophy 2023
Prabhsimran Singh scored 121 runs in Deodhar Trophy 2023

भारत में अनेकों युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर मौजूद हैं जो किसी भी पल क्रिकेट का रुख बदल सकते हैं। जिसमें वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तबाही मचाने वाली यशस्वी जयसवाल का भी नाम शामिल है। तो वहीं इस आईपीएल सीजन में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस सूची में यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ रिंकू सिंह अभिषेक शर्मा और पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का भी नाम शामिल है। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और यशस्वी जयसवाल ने तो आईपीएल 2023 में अपना 11 शतक भी पूरा किया। अब एक बार फिर से प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपनी हुंकार भरी है।

प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा तेज शतक

Prabhsimran Singh
Prabhsimran Singh

आपको बताते चलें कि घरेलू फॉर्मेट की सबसे आकर्षक और लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक देवधर ट्रॉफी 2023 में कल यानि 26 जुलाई 2023 को सीजन का चौथा मैच खेला गया था। इस मैच में नॉर्थ जॉन के सामने सेंटर जॉन की टीम खड़ी थी। नॉर्थ जॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। जिसमें सबसे ज्यादा योगदान प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का रहा, जिन्होंने अपने शतक से सबका ध्यान भी खींचा।

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ बैटिंग पर उतरे थे। उन्होंने अपनी घातक और तूफ़ानी अंदाज से बल्लेबाजी कर सबको मुरीद कर दिया था। इस पारी में उन्होंने केवल 107 बॉल में ही 121 रन बना दिए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके तथा 5 छक्के भी देखने को मिले थे। उनकी इस 113 के स्ट्राइक रेट वाली पारी के चलते ही टीम का स्कोर 300 रनों के पार हो पाया और साथ ही मैच में 48 रनों से जीत भी मिली।

मैच का हाल

Prabhsimran Singh
Prabhsimran Singh

गौरतलब है कि इस मैच में सेंटर जॉन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया था, इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई नॉर्थ जॉन की टीम ने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के शतक की मदद से 307 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए थे। इसके जवाब में सेंटर जॉन 48वें ओवर तक आते-आते ताश के पत्तों की तरह बिखर कर रह गई। टीम 300 रनों तक भी नहीं जा पाई थी। 259 रनों पर ही सेंटर जॉन की टीम ऑलआउट हो गई। इस दौरान शिवम चौधरी, यश दुबे और उपेन्द्र यादव ने जरूर अर्धशतक जड़ा। लेकिन, वो किसी काम नहीं आया और आखिर कार टीम को 48 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया से निकाले गए अर्शदीप सिंह ने छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम में खेलते आएंगे नज़र 

आयरलैंड दौरे पर जाएगी C टीम इंडिया, 14 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा, पृथ्वी शॉ कप्तान