Prakriti-Malla-Has-The-Most-Beautiful-Handwriting-In-The-World

Prakriti Malla: स्टूडेंट के लिए पढ़ाई उसके जीवन का एक अहम हिस्सा है। लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी हैंडराइटिंग (HandWriting) होना भी बहुत जरूरी होता है। आज भी स्कूलों में बच्चों को अच्छी हैंड राइटिंग के लिए प्रेरित किया जाता है। जैसे अच्छे कपड़े किसी को अट्रेक्ट करते हैं वैसे ही एक अच्छी हैंडराइटिंग भी हर किसी को अपनी ओर अट्रेक्ट करती है। यहां तक कि अच्छी हैंड राइटिंग के लिए अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया की ख़ूबसूरत हैंड राइटिंग का ख़िताब मिल चुका है।

Prakriti Malla के पास है बेस्ट हैंडराइटिंग का हुनर

Prakriti Malla
Prakriti Malla

नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। प्रकृति इन दिनों अपनी हैंड राइटिंग की वजह से सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में हैं। प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग (HandWriting) को दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत हैंड राइटिंग का खिताब मिला है। प्रकृति जब लिखती हैं तो लगता है जैसे किसी ने कंप्यूटर पर टाइप किया हो। उनका लिखा एक-एक अक्षर आपका मन मोह लेगा।

12वीं का छात्रा है Prakriti Malla

Prakriti Malla
Prakriti Malla

बता दें कि 16 वर्षीय प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) नेपाल के सैनिक आवासीय महाविधालय में 12वीं की स्टूडेंट हैं। प्रकृति आज अपनी ख़ूबसूरत हैंडराइटिंग (HandWriting) की वजह से अपने स्कूल में ही नहीं,बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी हैं। प्रकृति पढ़ने में काफी होनहार हैं। उनका लिखने का स्टाइल काफी अलग है। यही वजह है कि जब वो कागज पर लिखती हैं तो कंप्यूटर पर टाइपिंग जैसा लगता है। प्रकृति की लिखावट वाले पन्ने अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहे हैं।

क्या खास है प्रकृति की हैंडराइटिंग में

Prakriti Malla Handwriting
Prakriti Malla Handwriting

बता दें कि प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) की हैंडराइटिंग (HandWriting) को देख एक्सपर्ट भी हैरान हैं, उनका कहना है कि प्रकृति की लिखावट में हर अक्षर के बीच का अंतर एकदम बराबर होता है। इसलिए वो इतनी ख़ूबसूरत नज़र आती है, जबकि अन्य लोगों के साथ ऐसा नहीं होता। आख़िर कोई इंसान इतना ख़ूबसूरत कैसे लिख सकता हैं इस पर रिसर्च जारी है।

प्रकृति को मिला है वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग का खिताब

साल 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास ने प्रकृति मल्ला को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें बताया था कि प्रकृति मल्ला (Prakriti Malla) को ‘संयुक्त अरब अमीरात’ के 51वें ‘स्पिरिट ऑफ द यूनियन’ के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग (HandWriting) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा प्रकृति को उनकी सुंदर लिखावट के लिए नेपाल सशस्त्र बल से भी सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें: फैंस को मिली बुरी खबर, वर्ल्ड कप के बीच इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 4 सालों से नहीं मिला कोई मौका

8 फीट लंबी छलांग लगाकर मुशफिकुर रहीम ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे मुश्किल कैच, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 

"