This Strong Player Retired From Cricket Between World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अपने रोमांचक मोड पर पहुंच चुका है. भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली दो टीमें बन गई हैं. लेकिन बाकी दो टीमों के लिए अभी भी जद्दोजहद जारी है. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनके संन्यास की घोषणा के बाद इस टीम को बड़ा झटका लगा है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर अपनी टीम को कई अहम मैच जिताए हैं. तो आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

World Cup 2023 के बीच में इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

West Indies Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,

” मैं इस बात की सराहना करता हूं कि आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेले चार साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सार्वजनिक रूप से मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मदद की है और मैं आपके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं”
“मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कोचिंग स्टाफ, भावुक वेस्टइंडीज प्रशंसकों और निश्चित रूप से अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सभी प्रारूपों में उच्चतम स्तर पर खेलने में सक्षम बनाया और कुछ यादगार सफलताएं हासिल कीं।”

शानदार रहा क्रिकेट करियर

Sunil Narine

मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपनी फिरकी से हर बल्लेबाज को छकाया. उनके करियर के बीच में उनके गेंदबाजी एक्शन पर भी सवाल उठे थे जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. लेकिन बाद में उन्होंने बेहतरीन वासपी भी की. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 65 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 4.13 की इकोनॉमी से 92 विकेट लिए। उन्होंने 51 टी20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 6.02 की इकोनॉमी से 52 विकेट लिए. उन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला और केवल 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.52 की औसत से 21 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: ‘उनके आगे कुछ नहीं हूँ…’, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन विराट कोहली ने जीता दिल, सचिन तेंदुलकर को लेकर कही इमोशनल बात

यह भी पढ़ें: पहले बल्ला आकाश में लहराकर ऊपरवाले का किया धन्यवाद, फिर जडेजा को गले लगाकर किया खुशी का इजहार, कोहली ने कुछ यूं किया 49वां शतक सेलिब्रेट

"