Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। मैच की ताजा अपडेट की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाया। किंग कोहली के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अपना 49वां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। 100 रन पूरा करने के बाद कोहली (Virat Kohli) ने काफी शानदार तरीके से अपनी पारी का जश्न मनाया।
टीम इंडिया ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (77) ने बेहतरीन साझेदारी की। वहीं कोहली ने 101 रनों की पारी खेली। आखिर में सूर्यकुमार यादव के 14 गेंदों में 22 व रवींद्र जडेजा के 15 गेंदों में 29 की बदौलत भारत ने 326 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड
Virat Kohli ने कुछ यूं मनाया अपने शतक का जश्न

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। पहले खेलकर टीम इंडिया ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसका श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में 101 रनों की पारी खेली। बता दें कि यह उनका 49वां शतक है और उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में महान सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर ली। सैंकड़ा पूरा करने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर बल्ला आसमान की ओर कर ऊपरवाले का शुक्रियाअदा किया। इसके बाद अपनी साथी खिलाड़ी और दूसरे छोड़ पर मौजूद रवींद्र जडेजा को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
View this post on Instagram
जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला