भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. आपने कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक जारवो नाम के शख्स बारे में सुना होगा, जो बार-बार टीम इंडिया के लिए मैदान में घुस जाता है, कभी बॉलर बनकर तो कभी बैट्समैन बनकर. इससे पहले भी जारवो पिछले दो टेस्ट में यही हरकत कर चुका है. इसकी हद तो तब हो गई जब रोहित शर्मा के आउट होने के बाद खुद बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतर आया.
इस शख्स के अंदर इतना साहस है कि खिलाड़ियों के पास मैदान में पहुंचने में हर बार कामयाब रहता है. जारवो नाम के शख्स के मैच में बार-बार घुसने से इंग्लैंड की सुरक्षा सेवा पर सवाल उठ रहे हैं. क्या इंग्लैंड की टीम इसी तरीके से अपनी मेहमान टीम की मेहमान नवाजी करेगी?
उमेश यादव जब पारी का 34 वां ओवर कर रहे थे. तभी यह शख्स भागकर मैदान में आ गया और गेंदबाजी करने की जिद्द करने लगा. जारवो की हरकत इंग्लैंड की मेहमान नवाजी पर अब सवाल खड़े कर रही है. जारवो ने मैदान पर पहुंचने के बाद गेंद फेंकी और इंग्लैंड के बल्लेबाज को धक्का दे मारा. इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को इस शख्स ने धक्का दे दिया.
इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर इंग्लैंड का मैनेजमेंट क्या कर रहा है, जो एक ही शब्द तीनों अलग-अलग स्थान पर आसानी से पहुंच रहा है और भारतीय खिलाड़ियों के लिए मैदान तक में घुस जा रहा है. भारत के बड़े-बड़े दिग्गज अब इस बात को लेकर चिंता में हैं. जारवो नाम का यह शख्स अपने आपको भारत और भारतीय टीम का बहुत बड़ा फैन बताता है और भारत घूमने की भी इच्छा रखता है. किसी भी टीम या किसी भी खिलाड़ी का फैन होना बहुत अच्छी बात है पर सुरक्षा घेरो को तोड़ कर जाना यह कोई तरीका नहीं है. इस हरकत के बाद सारी दुनिया में इंग्लैंड की सुरक्षा सेवा पर सवाल खड़े होंगे.
Last time Bairstow kicked gloves of Jarvo 69 out of field
Today , Jarvo took his revenge 😂😂🤣🤣 #ENGvIND pic.twitter.com/z1z0WE5vfN
— Himanshu 💙 (@virooting) September 3, 2021