Prasidh Krishna Returns To Team India After A Year

बीसीसीआई ने 31 जुलाई 2023 के देर रात आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। इस टीम में जसप्रीत बुमराह की तकरीबन 11 महीनों बाद टीम में वापसी हो रही है और उन्हें कप्तान बनाकर टीम में लाया जा रहा है। लेकिन इस टीम में एक ओर ऐसा तेज गेंदबाज है जो जसप्रीत बुमराह के समान ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकने की ताकत रखता है। इस तेज गेंदबाज का नाम प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) है और यह भी लगभग एक साथ बाद ही टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।

एक साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

चोटिल होने के कारण पिछले तकरीबन 1 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो गई है। उन्होंने बीते सोमवार (31 जुलाई 2023) को केएससीए टी20 टूर्नामेंट का एक मैच खेल कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है और अब उसके बाद उनको आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। उन्होंने माउंट ज्वाय क्रिकेट क्लब की ओर से सर सैयद क्रिकेटर्स के विरुद्ध चार ओवर में 36 रन देते हुए 4 विकेट लिए।

आपको बताते चलें कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2022 में हरारे में जिम्बाब्वे के विरुद्ध वनडे इंटरनेशनल के तौर पर खेला था। तब से ही लगातार वह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण बाहर हैं। उन्होंने वर्ष 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अभी तक 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 5.3 की इकॉनमी से 598 रन दिए हैं और 25 विकेट हासिल किए है।

शादी के बाद पलटी किस्मत

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

गौरतलब है कि हाल ही में करीब महीने पहले ही प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए। ओर अब देखिए शादी के तुरंत बाद ही उनकी किस्मत ही पलट गई है। बता दें कि वे जसप्रीत बुमराह के समान ही प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं और 150 KMPH की रफ्तार बॉलिंग करते हैं। उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केवल वनडे मैच ही खेले हैं, लेकिन इस बार उन्हें टी20 टीम का भी बीसीसीआई ने हिस्सा बनाकर विश्वास जताया है।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम:- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

 

इसे भी पढ़ें:- NCA में टाइम बिता रहे केएल राहुल को आई अथिया की याद, ग्लैमरस तस्वीरों को देख पिघला दिल, बोले – ‘माय स्टनिंग बीवी’

शुभमन गिल ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज