Prasidh-Krishna-Will-Support-Jasprit-Bumrah-In-The-World-Cup-2023

Prasidh Krishna: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तारीख बेहद करीब आ चुकी है। 140 करोड़ भारतवासियों को उम्मीद है कि 3 महीनों के बाद उनका आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लगभग एक दशक पुराना इंतजार खत्म हो जाएगा। टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई भी फैंस के इस सपने को साकार करने के लिए कमर कस चुके हैं। वे अपने बेस्ट प्लेयर्स को मैच फिट करने की कोशिश में लगे हैं और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके दिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज बेहद अहम रहने वाली है, जहां दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। साथ ही एक और युवा गेंदबाज है, जिसके लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले यह दौरा बेहद खास है और वो यहां शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर सकता है।

6.6 फिट लम्बे इस गेंदबाज के पास है सुनहरा मौका

Prasidh Krishna-2
Prasidh Krishna

टीम इंडिया घातक तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पिछले लगभग एक साल से मैदान से दूर हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से वे स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के चलते टीम से बाहर हैं। ऐसे में उनके पास एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले शानदार प्रदर्शन दिखाकर टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना का सुनहरा मौका है।

कृष्णा ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। उनकी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की कला बल्लेबाजों का इम्तिहान लेती है। ऐसे में अगर कर्नाटक का यह खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन दिखाता है, तो वर्ल्ड के दौरान हमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी विपक्षियों पर कहर बरपाती नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी

ऐसा रहा प्रसिद्ध कृष्णा का अब तक का प्रदर्शन

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला खेला था।  उन्होंने अब तक नीली जर्सी वाली टीम के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 5.3 की इकॉनमी से रन खर्च हुए उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, उन्हें अभी टेस्ट और टी20 में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच तीनों टी20 मुकाबले क्रमशः 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड निम्नलिखित है –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: 10 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को मिली आयरलैंड सीरीज में जगह, हर मैच में रहता है सुपर फ्लॉप