साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग Xi

Playing XI in 2025: पिछले कई सालों से इंडियन क्रिकेट टीम में काफी बदलाव देखने को मिले है. टीम का प्रदर्शन का काफी बेहतर हुआ है और टीम हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नज़र भी आ रही है. इस समय की ICC टीम रैंकिंग की बात करे तो T20 में इंडियन टीम टॉप पर है, टेस्ट में दूसरे नंबर पर तथा वनडे में चौथे पायदान पर है. समय के साथ टीम इंडिया जिस तरह का प्रदर्शन वन डे सिर्क्सत में दिखा रही है वो काबिले तारीफ है. महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली और उनके बाद अब नए कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को लीड करने में पूरी तरह सक्षम दिखाई देते है.

टीम के एक चीज काफी जरूरी है खिलाडियों का प्रदर्शन और उनकी फिटनेस, आज हम बात करने वाले है आने वाले टीम इंडिया के भविष्य की. जी हाँ, साल 2023 में वर्ल्ड कप के बाद की टीम इंडिया की रूप रेखा कैसी होगी. क्या इस समय मौजूद खिलाडी अपनी जगह टीम में बनाये रख पाएंगे या किसी नए युवा खिलाडी के लिए अपनी जगह खाली करेंगे. तो चलिए नज़र डालते है साल 2025 तक टीम इंडिया की बनी तस्वीर पर:

नोट: हम यहाँ पर 15 खिलाडियों  (Playing XI )का चुनाव कर रहे है और यह वर्तमान रिकॉर्ड और फॉर्म को देख पर चयन किया गया है.

सलामी बल्लेबाज़ – रोहित शर्मा, केएल राहुल

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग Xi

भारतीय क्रिकेट में हाल ही में रोहित शर्मा का बल्ला पीछे काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है. सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रोहित शर्मा ने अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की की हुई है उनसे अच्छा ओपनर शायद अभी के लिए तो टीम इंडिया में कोई अन्य दिखाई नहीं देता है. रोहित ने अभी तक खेले गये 230 ODIs में 9283 रन बनाये है जिसमे उनका औसत 48 का रहा है. उन्होंने तीन दोहरे शतक भी जमाये है तो हम कह सकते है की रोहित शर्मा उस समय टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज़ में से एक के तौर पर शामिल रह सकते है.

Kl Rahul

रोहित का साथ केएल राहुल अभी भी देते हुए दिखाई देते है लेकिन साल 2025 तक वो अपनी जगह (Playing XI) टीम में पहले ओपनर के रूप से पक्की कर लेगे. राहुल वर्तमान में 30 साल के है तो वो निश्चित रूप से अगर अपनी मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते है तो टीम में आगामी कप्तान भी साबित हो सकते है. राहुल इस समय टीम के लिए तीनो ही फॉर्मेट में रन बन रहे है और अच्छी कीपिंग करने भी सक्षम है. उन्होंने अभी तक 42 ODIs खेले है जिसमें 46 से ज्यदा की औसत से उन्होंने 1634 रन बनाये है और उन्हें अपनी इंडिया के लिए और भी लम्बी पारियाँ खेलनी है.

मिडिल आर्डर – विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त

Man Of The Series

भारतीय क्रिकेट के वर्तमान समय के सबसे महान खिलाडियों में से एक विराट कोहली टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते है और शायद अपने संन्यास तक वो इसी नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे क्योकि नंबर टीम पर विराट कोहली बेस्ट है ,उनसे अच्छा वन-डाउन बैट्समैन शायद ही आने वाले सालो में हमको देखने को मिले. उनकी फिटनेस देख कर साफ कहा जा सकता है की वो अगले तीन साल तक वन डे क्रिकेट नहीं छोड़ेंगे. 260 वनडे मैचों में कोहली ने 12 हज़ार से जायदा रन बनाये है और शायद वो 2025 तक सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

Team India

इस समय टीम इंडिया के लिए 27 साल के युवा खिलाडी श्रेयस अय्यर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. वो टीम इंडिया में चौथे नंबर (Playing XI ) पर बल्लेबाज़ी करने के लिए अगलर तीन साल बाद भी एक अच्छा विकल्प साबित होंगे. अभी उनका वनडे क्रिकेट अपनी युवा अवस्था में है. उन्होंने 41 की औसत से 947 रन ही बनाये है लेकिन खेली गयी 24 पारियों में उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाये हुए है, इसके अलावा वो तेज़ और संतुलित बल्लेबाज़ के तौर पर आने वाले समय में अपने को जरुर सबित करेंगे.

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग Xi

टीम को एक विकेटकीपर की भी जरूरत होती है जिसके लिए टीम में पिछले 3 सालों से लगातार जुड़े युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक अच्छी पसंद साबित हो सकते है. पन्त धोनी के बाद विकेट कीपिंग की ज़िम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकते है. पन्त निचले क्रम (Playing XI ) में तेज़ी से बल्लेबाजी करते हुए लम्बे शॉट्स मारने के लिए भी जाने जाते है. पन्त का वन-हैण्ड सिक्स शॉट साल 2025 तक एक आइकॉन शॉट बन जायेगा यह तो कन्फर्म है.

आल राउंडर – हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग Xi

भारत को हमेशा से ही एक अच्छे आलराउंडर की जरूरत थी. एक ऐसा आल राउंडर तो अच्छी बैटिंग करने के अलावा मीडियम स्पीड के साथ पेस बोलिंग कर सके. एक अच्छा आल राउंडर टीम को संतुलित बनता है और टीम निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने के अलावा मिडिल ओवर में विकेट भी चटका कर दे सकते है. इसी के चलते हार्दिक पंड्या इंडिया के लिए के अच्छे आलराउंडर साबित हो सकता है. पंड्या की फिटनेस थोडा चिंता का विषय है लेकिन हाल में ही आईपीएल के प्रदर्शन को देखे तो लगता है की कुंग-फु पंड्या टीम के साथ एक लम्बे समय तक जुड़े रह सकते है.

Deepak Chahar

दीपक चाहर अभी सिर्फ 29 साल के है और राईट हैण्ड फ़ास्ट बॉलर है. पिछले कुछ समय से टीम के लिए वनडे और T20 दोनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने अभी तक खेले गये 7 वनडे इंटरनेशनल में लगभग 60 की औसत से 179 रन बनाये है. उन्होंने रन के अलावा 10 विकेट भी अपने नाम किये है जिसमें उनकी इकॉनमी 6.02 रही है जो अच्छी कही जा सकती है. इसके अलावा दीपक चाहर अगर फिटनेस का ध्यान रखते है तो वो लम्बी रेस का घोडा साबित हो सकते है.

फ़ास्ट बॉलर – जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ साल से जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने अभी तक खेले गये 70 मैचों में 113 विकेट अपने नाम किये है और तेज़ गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए है. जसप्रीत ने अपने दम पर भी टीम को मैचों में जीत दिलवाई है. अभी बुमराह 28 साल के है और युवा आयु में ऐसे प्रदर्शन के साथ हम निश्चित तौर पर कह सकते है की साल 2025 ही नहीं वो आगे भी इंडियन टीम में तेज़ गेंदबाजी करते हुए नज़र आयेंगे.

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग Xi

भारतीय टीम के मौजूदा फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी भी इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आने वाले सालों में भी नज़र आयेगे. शमी की स्पीड, लाइन एंड लेंग्थ काफी सटीक है और उनकी उम्र भी उनका साथ देते हए उन्हें अगले 5 सालों तक क्रिकेट खेलने की अनुमति देगी. फ़ास्ट बॉलर को अपनी फिटनेस का ध्यान भी रखना होता है तो फिटनेस सही होने पर बुमराह और शमी अगले 3 साल तक इंडिया के लिए शानदार फ़ास्ट बोलिंग करते हुए नज़र आ आयेंगे.

स्पिनर – कुलदीप यादव और याजुवेंद्र चहल

Playing Xi

स्पिन डिपार्टमेंट की बात करे तो टीम के लिए “कुल्चा” से अच्छा स्पिन डुओ कोई और नहीं हो सकता है. लिमिटेड ओवर की बात करे तो कुलदीप यादव और याजुवेंद्र चहल में हमेशा ही अपनी प्रतिभा दिखाई है. दोनों ही खिलाडियों ने टीम इंडिया के लिए लगभग एक साथ ही शुरुआत की है कुलदीप ने अभी तक खेले गये 66 मैच में 109 विकेट लिए है जबकि चहल ने 61 मैच में 104 विकेट अपने नाम किये है. दोनों ही खिलाडी अपनी युवा अवस्था में शानदार प्रदर्शन कर रहे है तो आने वाले कुछ सैलून में वो टीम के लिए आपको हर मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते है. दोनों ही खिलाडी अच्छी वेरिएशन के साथ गेंबाज़ी करते है और एक साथ एक मैच में अगर दोनों खेले तो वो पूरी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते है. दोनों का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन किसी से छुपा हुआ नहीं है.

बेंच स्ट्रेंग्थ – सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग Xi

आईपीएल के बाद से ही टीम इंडिया के लिए कभी भी टैलेंट को ढूँढना नहीं पड़ता है. आपको हर समय एक से ज्यादा विकल्प मिलते है. ऐसे में अगर टीम के तीन और सदस्य की बात करे तो बेंच पर आप सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया को देख सकते है. सूर्यकुमार और शुभमन गिल टीम इंडिया टीम के लिए डेब्यू कर चुके है जबकि तेवतिया को आपने अभी तक सिर्फ आईपीएल में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा है. अगर आंकड़ों की बात करे तो सूर्यकुमार यादव ने खेले गये 7 वनडे मैचों में 53 से जायद की औसत से 267 रन बनाये है जबकि शुभमन गिल अभी अपनी शुरुआती अवस्था में है लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए हम उम्मीद करते है की शुभमन गिल टीम के साथ लम्बे समय तक जुड़े रह सकते है. तेवतिया के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दीबाज़ी होगी लेकिन जिस तरह वो आईपीएल में अपनी टीम को जीत दिवला रहे है उस से लगता है की आने वाले कुछ सालों में वो टीम इंडिया के लिए एक स्पिन आलराउंडर की भूमिका निभा सकते है.

और पढ़े:

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

क्रिकेट जगत के वो पांच सितारे जिनकी विदाई के समय हर किसी की आंख में थे आंसू

ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

"