3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal )
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक होने के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनते ही युजवेंद्र चहल का बुरा समय शुरू हो गया था। चहल ने 2022 तक भारतीय टी20 टीम की स्पिन गेंदबाजी को लीड किया था। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उन्हें सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद से ही उन्हें ज्यादातर मौको पर टीम से बाहर ही रखा जाता है। इतना ही नहीं रोहित की कप्तानी में उन्हें वनडे टीम से पूरी तरह से बाहर कर दिया। हाल ही में खेले गए एशिया कप में उन्हें शामिल नहीं किया गया था और ना ही उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। बता दें कि चहल के नाम टी२० इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने कुल 96 विकेट चटकाए हैं।