Team India: अगले साल यानि 2025 में टीम इंडिया (Team India) का कर्यक्रम काफी व्यस्त है। उन्हें 3 टेस्ट सीरीज, 4 वनडे सीरीज और इतनी ही टी20 श्रृंखलाएं खेलनी हैं। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप भी निर्धारित है। यह सभी मैच आईपीएल के दो महीने से अलग खेले जाएंगे। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति बांग्लादेश दौरे पर भारतीय स्क्वाड में बदलाव कर सकती है।
खेले जाएंगे 3 मैच
भारत को अगले साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास टी20 सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देने का सुनहरा मौका होगा। आइये आपको बताते हैं कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है और किन खिलाड़ियों की वापसी संभव है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
पृथ्वी और भुवनेश्वर की होगी वापसी
धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। मगर बांग्लादेश दौरे के लिए इनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में यह उनके लिए वापसी करने का सुनहरा मौका होगा। इसके अलावा भुवी के लिए यह उनके करियर की अंतिम श्रृंखला साबित हो सकती है । इसके बाद वे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रेगुलर खिलाड़ियों को भी मौका
बांग्लादेश के खिलाफ रेगुलर खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह, यश दयाल और रवि बिश्नोई की जगह पक्की है। आइये आपको भारत की पूरी संभावित स्क्वाड बताते हैं –
बांग्लादेश दौरे के लिए संभावित टी20 स्क्वाड –
अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल।