Prithvi Shaw Gets Angry At Being Continuously Ignored
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की काफी शानदार शुरुआत की थी। एक समय पर उनकी तुलना महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी थी। मगर देखते ही देखते उनका प्रदर्शन गिरता चला गया और अब उन्हें अगला विनोद कांबली माना जा रहा है।

टीम इंडिया और आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद अब पृथ्वी (Prithvi Shaw) को डोमेस्टिक क्रिकेट से भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है।

टीम से किए गए ड्रॉप

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

25 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। इसके बाद से ही वे वापसी की कोशिशों में लगे हैं, लेकिन उनके लिए हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था।

इतना ही नहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। 9 मैचों में उनके बल्ले से केवल 197 रन निकले। इसके बाद अब पृथ्वी (Prithvi Shaw) को विजय हजारे ट्रॉफी के अगले सीजन के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं दी गई है। इतना ही नहीं उन्हें रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के लिए भी मुंबई की टीम से बाहर रखा गया।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये 2 धाकड़ खिलाड़ी करेंगे प्लेइंग XI में रिप्लेस

शेयर किया पोस्ट

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लिस्ट A करियर के आंकड़ें बताते हुए टीम से बाहर होने का अफ़सोस जाहिर किया। उन्होंने लिखा,

“मुझे बताइए भगवान, मुझे और क्या देखना है? अगर 65 पारियां में 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाने के बावजूद मैं अच्छा नहीं हूं। मगर फिर भी मैं आप (भगवान) पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर विश्वास करेंगे, क्योंकि मैं निश्चित रूप से कमबैक करूंगा। ओम साई राम।”

ऐसा रहा है करियर

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए खेले 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इसके अलावा 6 वनडे में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं। वहीं, एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 46.02 की एवरेज से 4556 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट A में भी उन्होंने 10 शतकों और 14 अर्धशतकों के साथ 3399 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट