Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपने खेल से ज्यादा अपनी निजी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते है। एक समय में इस खिलाड़ी की तुलना लोग सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से करने लगे थे। लेकिन अपनी हरकतों की वजह से आज वह पिछले 2 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को श्रृंखला में मौका नहीं दिया गया। लेकिन अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने यह ठान लिया है कि वह भारतीय टीम में जगह बना कर रहेंगे। यही वजह है कि अब काउंटी क्रिकेट में जाकर पृथ्वी शॉ ने ऐसी तूफानी पारी खेली है कि सभी लोगों का ध्यान उनकी तरफ चला गया है।
पृथ्वी शॉ ने खेली काउंटी क्रिकेट में तूफानी पारी

भारतीय टीम में जगह ना मिलने की वजह से अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीजा में देरी की वजह से पृथ्वी शॉ चार दिवसीय मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके। लेकिन पदार्पण के पहले वह इंट्रा स्क्वायड टीम के तहत खेलने के लिए उतरे। नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 39 गेंदों में तूफानी 65 रनों की पारी खेल डाली। अपनी इस बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है।
पृथ्वी शॉ का ऐसा रहा है करियर

काउंटी क्रिकेट में जाकर बल्लेबाजी से लोहा मनवाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले 2 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे हैं। बात करे पृथ्वी शॉ के अंतरराष्ट्रीय करियर की तो उनके नाम पर 5 टेस्ट मुकाबले में एक शतक के साथ 339 रन, 6 एकदिवसीय मुकाबले में 189 रन दर्ज है। t20 में भी उन्हें एक मुकाबले में मौका मिला है जहां पर वह अपना खाता नहीं खोल सके हैं। 44 फर्स्ट क्लास मुकाबले में पृथ्वी शॉ के नाम पर 3802 रन मौजूद है।
पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन भी किया था लेकिन उसके बाद भी भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है। यही वजह है कि काउंटी क्रिकेट में जाकर अब पृथ्वी से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते नजर आ रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि उनकी इस शानदार पारी से चयनकर्ताओं को अपनी गलती का एहसास जरूर हुआ होगा।