Prithvi Shaw: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए मुश्किल वक्त चल रहा है। पृथ्वी की किस्मत इतनी खराब है कि भारतीय टीम तो छोड़िए, अब उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की टीम से बाहर रखा जा रहा है। 24 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके बढ़ते वजन की वजह से चयनकर्ताओं ने मुंबई टीम में नहीं चुना। खबर है कि खराब फिटनेस की वजह से पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं चुना गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने पृथ्वी शॉ को दो हफ्ते तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के ट्रेनरों द्वारा तैयार फिटनेस प्रोग्राम को फॉलो करने को कहा है।
फिटनेस को लेकर बेहद लापरवाह हैं Prithvi Shaw
टीम मैनेजमेंट ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में MCA को बताया है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के शरीर में 35 फीसदी फैट है और टीम में वापसी से पहले उन्हें कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। लेकिन फिर भी पृथ्वी शॉ मानने को तैयार नहीं है। इससे वह अपने करियर को भी दांव पर लगा रहे हैं। दरअसल पृथ्वी शॉ को अभी फिर बिरयानी खाते देखा गया है। वह ना अपने डाइट में सुधार कर रहे हैं और ना ही अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। और ये सब बात किसी और ने नहीं बल्कि उनके अजीज दोस्त अर्जुन तेंदुलकर ने बताई हैं। बता दें कि अर्जुन और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छे दोस्त हैं।
उनके ख़ास दोस्त अर्जुन तेंदुलकर ने खोली पोल
अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है, जो पृथ्वी शॉ का है। शेयर किए गए वीडियो में पृथ्वी जो करते नजर आ रहे हैं, वो हैरान करने वाला है। वीडियो देखने के बाद आप क्यों हैरान हो जाएंगे, इसके पीछे एक कहानी है। हम सभी ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को वजन कम करने के लिए अपनी फिटनेस पर मेहनत करते देखा, जिम में पसीना बहाते भी देखा।
लेकिन, अब अर्जुन तेंदुलकर ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो पृथ्वी की उस सारी मेहनत पर पानी फेरने जैसा है। अर्जुन तेंदुलकर की इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किए गए वीडियो में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मजे से बिरयानी खाते नजर आ रहे हैं।
पृथ्वी शॉ बिरयानी खाते आए नजर
ऐसा लग रहा है कि अर्जुन ने खुद ही वीडियो बनाया है। हालांकि, हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि अर्जुन तेंदुलकर ने बिरयानी खाई या नहीं। अब एक तरफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को वजन कम करने की सलाह दी गई है। वहीं दूसरी तरफ वो बिरयानी खा रहे हैं। इस तरह खाने से जिम में पसीना बहाकर जो वजन कम हो रहा है, वो दोगुनी तेजी से बढ़ सकता है। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और अर्जुन तेंदुलकर की दोस्ती काफी गहरी है। ये दोनों खिलाड़ी अंडर-14 के समय से एक-दूसरे को जानते हैं। आईपीएल के दौरान भी इन दोनों (Prithvi Shaw) खिलाड़ियों की बॉन्डिंग मैदान पर काफी अच्छी दिखती है।
फिटनेस पर ध्यान देना पृथ्वी के लिए जरूरी
अर्जुन तेंदुलकर अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाए हैं यही वजह रही कि उन्हें किसी भी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में खूब तहलका मचाया था। बाहर होने के बावजूद वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। लेकिन अब वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसका कारण उनकी फिटनेस ही हैं। अब उन्हें जल्द से अपनी फिटनेस में ध्यान देकर अपने पुराने अवतार में लौटना होगा। उसके बाद ही उनकी (Prithvi Shaw) टीम में वापसी सम्भव हैं।
यह भी पढ़ें : अभिषेक की तरह माँ का भी फिसला किसी और पर दिल, अमिताभ नहीं किसी और के लिए किया प्यार का इज़हार