Prithvi-Shaw-Ka-Jalwa-Ranji-Me-Thok-Dale-379-Run

Prithvi Shaw: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) चयनकर्ताओं की अनदेखी के बावजूद घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 379 रन ठोक डाले। आइए जानते है शॉ की इस पारी के बारे में विस्तार से…..

Prithvi Shaw ने ठोक डाले 379 रन

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

दरअसल हम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के दौरान असम के खिलाफ खेली थी। महाराष्ट्र और असम के बीच खेले गए एलीट ग्रुप बी के इस मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से जबरदस्त तूफान मचाया था। उन्होंने इस मैच में 382 गेंदों पर 379 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का था। आपको बता दें, शॉ द्वारा 379 रनों का यह स्कोर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..रणजी में ऋषभ पंत का तूफान, 42 चौके और 9 छक्कों की मदद से खेली 308 रन की तिहरी पारी

खेली करियर की सबसे यादगार पारी

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 62 मुकाबलों की 108 पारियों में 4952 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन असम के खिलाफ खेली गई 379 रनों की पारी हमेशा सबसे खास और यादगार मानी जाएगी, क्योंकि यह उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। इस इनिंग्स ने साबित किया कि शॉ में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और वह सिर्फ एक मौके की तलाश में है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

असम और महाराष्ट्र के बीच गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की 379 रनों की पारी के बदौलत पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 687 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जबाव में असम की टीम पहली पारी में 370 और दूसरी पारी में 189 रन ही बना सकी। इस तरह महाराष्ट्र ने यह मुकाबला एक इनिंग और 128 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, शुभमन गिल ने रणजी में ठोके 268 रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...