Posted inक्रिकेट

पृथ्वी शॉ की IPL 2026 नीलामी में होगी बल्ले-बल्ले, ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली

Prithvi-Shaw-Ki-Ipl-2026-Nilami-Mein-Hogi-Balle-Balle-Ye-3-Teame-Lga-Sakti-Hai-Badi-Boli
prithvi-shaw-ki-ipl-2026-nilami-mein-hogi-balle-balle-ye-3-teame-lga-sakti-hai-badi-boli

Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की मिनी ऑक्शन के करीब आते ही कई भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा तेज हो गई है, लेकिन जिस नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही हैं, वह है युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)। पिछले सीज़न अनसोल्ड रहने के बाद शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है कि इस बार नीलामी में उनके लिए माहौल काफी अनुकूल दिख रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन टीमें ऐसी हैं जो ऑक्शन में शॉ पर भारी बोली लगा सकती हैं और उनके आईपीएल करियर को नया मोड़ दे सकती हैं। तो आइए जानते है कौन है वो तीन टीमें…..

ये 3 टीमें IPL 2026 नीलामी ने Prithvi Shaw पर लगा सकती है बोली

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

1. मुंबई इंडियंस

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस का है। पिछली सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस इस बार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनके बेस प्राइस पर या किफायती रकम में अपने साथ जोड़ सकती है। शॉ मुंबई के स्थानीय खिलाड़ी हैं और वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिचों को बखूबी समझते हैं, जो उनके आक्रामक खेल शैली के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती हैं। टीम की मौजूदा ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और रियान रिकलटन के बीच शॉ एक आदर्श भारतीय बैकअप के रूप में फिट बैठते हैं।

यह भी पढ़ें: इन 5 इंडियन क्रिकेटर्स के पास है करोड़ों का प्राइवेट जेट, कीमत जान रह जाएंगे दंग

2. लखनऊ सुपर जायंट्स

पिछले सीजन मार्श, मार्करम और पूरन जैसी विदेशी तिकड़ी पर भरोसा करने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स अगले सीजन के लिए अपनी सलामी जोड़ी में एक भरोसेमंद भारतीय बैकअप की तलाश में है। शॉ (Prithvi Shaw) एलएसजी की इस जरूरत को बखूबी पूरा कर सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीलामी में एलएसजी उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का है, केकेआर इस बार नीलामी में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतर रही है और टीम एक भरोसेमंद ओपनर की तलाश में है। ऐसे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) परफेक्ट विकल्प के तौर पर नजर आ रहे है। उनकी तेज शुरुआत दिलाने की क्षमता और पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट, केकेआर के गेम प्लान से पूरी तरह मेल खाता है, ऐसे में आईपीएल 2026 नीलामी में केकेआर शॉ पर बंपर बोली लगा सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा हीरो….’ हार्दिक पांड्या की बैटिंग देख खुश हुई माहिका शर्मा, शेयर की खास स्टोरी 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...