Ind Vs Nz: दूसरे T20 में हार्दिक कर सकते हैं बड़ा बदलाव, 18 महीने से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री

IND VS NZ: दूसरे T20 में हार्दिक कर सकते हैं बड़ा बदलाव, 18 महीने से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का आगाज भारतीय टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ। पहला t20 मैच रांची में खेला गया जिसे भारतीय टीम 21 रनों से हार गई। इसलिए दूसरे t20 मैच से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के अंदर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। एक ऐसा दिग्गज खिलाड़ी जो 18 महीने से टीम से बाहर है उसकी वापसी हो सकती है।

बता दे कि पहले टी20 मैच में भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी शुभमन गिल और ईशान किशन के द्वारा की गई थी। भारत की ओपनिंग जोड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। शुभमन गिल 6 गेंदों में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए और ईशान किशन 5 गेंदों में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनिंग साझेदारी केवल 10 रनों की ही रही। दोनों सलामी जोड़ी का टी20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा हैं जिस कारण टीम में बदलाव होने की संभावना हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी एंट्री

ऐसे में निश्चित तौर पर वनडे सीरीज वाला जलवा वापस दोहराने के लिए हार्दिक पंड्या भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की एंट्री दूसरे वनडे के लिए टीम में करवा सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि शुभमन गिल का नाम दूसरे t20 से कट हो जाए और उनकी जगह पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करने का मौका मिले। हालांकि इस बात का अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बता दे कि आखिरी बार पृथ्वी शॉ 18 महीनों पहले टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। उनके अभी तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत के लिए उन्होंने अभी तक कुल 5 टेस्ट मैच और 6 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 339 और 189 रन बनाए हैं। इसके अलावा अभी तक भारत के लिए वह केवल एक t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

ऐसी होगी दूसरे t20 में भारत की टीम

ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक