Prithvi Shaw: टीम इंडिया इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। इस श्रृंखला के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया, जिसमें से एक नाम सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भी है। मगर अब युवा बैट्समैन ने चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक और तूफानी पारी खेली है। आइये आपको पृथ्वी शॉ की इस पारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Prithvi Shaw ने मचाया गदर
दरअसल, 24 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस दिनों इंग्लैंड में जारी वनडे कप में खेल रहे हैं। जहां उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। शुक्रवार को उनकी टीम का मैच डरहम के खिलाफ था, जिसमें शॉ ने तूफानी पारी खेली। हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए।
शॉ ने 71 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 97 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार इनिंग की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने 49.2 ओवर में 260/10 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डरहम ने 48.1 ओवर में महज 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
Prithvi Shaw runs. Metro Bank heritage.
97 of the best against Durham.
Here's every boundary. pic.twitter.com/kGMXDk1wIG
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 2, 2024
अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं Prithvi Shaw
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वनडे कप के पहले मैच में केवल 9 रन बनाए थे, उसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 40 रनों की पारी खेली और फिर तीसरे मैच में उनके बल्ले से 76 रन निकले। वहीं, अब चौथे मैच में ये धाकड़ खिलाड़ी अपने शतक से चूक गया। अब उनकी टीम को अगला मैच वोरसेस्टर शायर के खिलाफ रविवार को खेलना है। इस मैच में भी पृथ्वी से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें : छुट्टियों में भी ब्रेक नहीं लेंगे ऋषभ पंत, इस राज्य की लीग में धमाल मचाते आएंगे नजर