Prithvi-Shaw-Returns-To-Mumbai-In-The-Middle-Of-Ipl-Will

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं जहां टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उनकी घरेलू टीम ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब आईपीएल से भी उनका पत्ता कट चुका है. इन सब के बीच अभी भी पृथ्वी शॉ ने हार नहीं मानी है और उनकी किस्मत अब करवट लेती नजर आ रही है. अपने बल्ले से लंबे-लंबे चौके छक्के लगाने वाले पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से मैदान पर तहलका मचाने का मौका मिला है जो आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद अब एक अलग ही लीग में कारनामा करने को तैयार है.

Prithvi Shaw की हुई इस टीम में वापसी

Prithvi Shaw

पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब मुंबई टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जिसका आयोजन आईपीएल 2025 के बाद होगा. दरअसल मई महीने के आखिरी हफ्ते में इस लीग की शुरुआत होगी जिसमें पृथ्वी शॉ अपने करियर को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे. दरअसल 6 साल बाद इस लीग की वापसी होने जा रही है जो कोरोना के कारण बंद हो गया था. ऐसे में पृथ्वी शॉ के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है.

लंबे वक्त बाद बल्ले से मचाएंगे कहर

Prithvi Shaw

मौजूदा समय में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है और क्रिकेट से अभी दूर है जहां सालों बाद अब इस खिलाड़ी को अपने बल्ले से चौके छक्के लगाने का मौका मिलने वाला है. काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस बार आईपीएल 2025 में 75 लाख रुपए की बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरने का फैसला लिया लेकिन उनके नाम पर किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा जबकि पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल का हिस्सा जरूर रहे थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया.

ऐसा रहा करियर

17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले पृथ्वी का कैरियर आधे से ज्यादा समय विवादों में उलझा रहा. 2018 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन उन्हें केवल पांच मैच ही खेलने को मौका मिला जिसकी 9 पारियों में 339 रन उन्होंने बनाए. वनडे क्रिकेट में 6 मैच के छह पारियों में उनके नाम 189 रन है. वही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए.

Read Also: अब 40 मिनट में मर्दों की ताकत का होगा फैसला, अमेरिका में शुरू हुई ‘स्पर्म चैंपियनशिप