भारतीय टीम (Team India) हाल ही में वेस्टइंडीज के दौर पर गई थी और उसके बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर हैं। जहां टीम तीन मैचों की एक छोटी सी टी20 सीरीज खेल रही है। आयरलैंड और भारत (IND vs IRE) के बीच अबतक सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और जिसमें दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। आयरलैंड से सीरीज खेलने के बाद भारत के शेरों को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 खेलना है।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हाल ही में हुआ है। जबकि वर्ल्ड कप 2023 के लिए बहुत जल्द ही टीम का ऐलान भी हो सकती है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह तक नहीं मिली है और टीम में कई युवा चेहरों को इस टूर्नामेंट के लिए शामिल किया गया है। वहीं, एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के एक होनहार बल्लेबाज और कप्तान को जगह नहीं मिली, जिनको किसी जमाने में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ तोला जाता था।
लड़की के चक्कर में करियर खत्म

आपको बताते चलें कि हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, वह ओर कोई नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ही हैं। जिनको एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को चैंपियन भी बनाया था। उसी टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी थे और आज शुभमन गिल अब भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज हैं और उनको इस बार एशिया कप 2023 में भी जगह मिली है।
जबकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया में जगह मिलना ओर भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि, पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के एक समय पर ओपनर बल्लेबाज थे। लेकिन उनका करियर तब ओर ज्यादा खराब हो गया जब एक मशहूर इंस्टाग्राम मॉडल सपना गिल के साथ उनकी सड़क पर लड़ाई हो गई थी और उनके ऊपर उस दौरान केस भी दर्ज हुआ था। इस मामले के बाद से ही इस क्रिकेटर का करियर बहुत तेजी से निचे गिरा तथा अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
सचिन तेंदुलकर से होती थी तुलना

गौरतलब है कि मुंबई में जन्मे 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारत के लिए कमाल की बैटिंग करते थे और ओपनर होने के नाते उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी हुआ करती थी। लेकिन अब खराब फार्म के चलते उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से ही ड्रॉप कर दिया गया है और आगे के कई टूर्नामेंट में भी उनका भारतीय टीम में हिस्सा बनना बहुत मुश्किल बताया जा रहा है।
उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू किया है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 5 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में केवल 339 रन बनाए हैं। तो वहीं 6 एकदिवसीय मुकाबलों में वह केवल 189 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्हें एक T20 मैच खेलने का मौका भी मिला था। उसमें भी वे पहली ही बॉल पर आउट हो गए, इसके अलावा उन्होंने 71 आईपीएल मैच में 1694 रन भी बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप के साथ ही अजीत अगरकर ने किया वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह