IPL 2025: पृथ्वी शॉ टीम इंडिया का एक ऐसा नाम है जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया है, लेकिन पिछले कई सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस खिलाड़ी ने अपना नाम जरूर दिया था लेकिन किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जहां इस सीजन अनसोल्ड रहने के बाद अब इस खिलाड़ी ने एक बहुत ही बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है.
पृथ्वी शॉ को एक समय में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों के साथ तौला जाता था, लेकिन आज वह क्रिकेट से काफी दूर चल रहे हैं. उनकी अपनी मनमानी के कारण अपने क्रिकेट करियर का यह हाल किया है.
IPL 2025: पृथ्वी शॉ इस लीग में खेलेंगे क्रिकेट
पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे पृथ्वी अब टी-20 मुंबई लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जिसका आयोजन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद होगा. दरअसल मई महीने के आखिरी हफ्ते में इस लीग की शुरुआत होगी जिसमें पृथ्वी शॉ अपने करियर को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे जहां अच्छा प्रदर्शन करके आगे वह बड़े-बड़े मौके हासिल करना चाहेंगे. केवल पृथ्वी ही नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर सहित सभी मौजूदा खिलाड़ियों को यह सूचित किया गया है कि इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर उन्हें यह लीग में हिस्सा लेना है.
IPL 2025 में रहे अनसोल्ड
काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 75 लाख रुपए की बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरने का फैसला लिया लेकिन उनके नाम पर किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा जबकि पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल का हिस्सा जरूर रहे थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया जहां अब इस खिलाड़ी ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए एक दूसरे लीग में खेलने का निर्णय लिया है जिसके माध्यम से वह एक नई शुरुआत करना चाहेंगे और एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश करेंगे.
ऐसा रहा करियर
17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले पृथ्वी का कैरियर आधे से ज्यादा समय विवादों में उलझा रहा. 2018 में पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन उन्हें केवल पांच मैच ही खेलने को मौका मिला जिसकी 9 पारियों में 339 रन उन्होंने बनाए. वनडे क्रिकेट में 6 मैच के छह पारियों में उनके नाम 189 रन है. वही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए.