Prithvi Shaw: क्रिकेट की दुनिया में अपने एक से बढ़कर एक विस्फोटक पारियां देखी होंगी, लेकिन जो कारनामा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने किया है, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शॉ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए है।
उन्होंने महज 22 गेंदों में शतक जड़ दिया है। तो आइए आपको बताते है पृथ्वी शॉ की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से……
Prithvi Shaw ने 22 गेंदों में ठोका शतक

दरअसल हम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जिस विस्फोटक पारी के बारे में बात कर रहे है, वो उन्होंने साल 2022 में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी। इस टूर्नामेंट में शॉ ने मुंबई की ओर से खेलते हुए ओपनिंग करते हुए जो कारनामा किया उसी देख हर कोई दंग रह गया।
आपको बता दें, असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में शतक जड़ दिया और 61 गेंदों पर 134 रन ठोक डाले। इस मैच में शॉ ने असम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी। अपनी इस दमदार पारी में उन्होंने 13 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े थे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंतिम 2 टेस्ट मैचों से बाहर होंगे ऋषभ पंत! ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई और असम के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो असम की टीम ने इस मैच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला उनपर भारी पड़ गया। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तूफानी पारी के तीन विकेट के नुकसान पर 230 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम महज 169 के स्कोर पर ही सिमट गई और पृथ्वी शॉ की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने यह मुकाबल 61 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
Prithvi Shaw क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त शुरुआत की, लेकिन बाद में फॉर्म और फिटनेस की चुनौतियाँ झेलीं। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 2018 में अपनी टेस्ट शुरुआत में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 134 रन बनाकर सर्वाधिक युवा भारतीय टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया था।
2018 में ICC ने उन्हें “ब्रेकआउट स्टार” भी बताया। शॉ ने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 339 रन बनाए है। इसके 1 शतक, और 2 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे मैच खेले है, जिसमें 189 रन बनाए है। 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने भारत के लिए सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है।
प्रथम श्रेणी के 31 मैच में उनके नाम 2521 रन है जिसमें 9 शतक, शामिल है। लिस्ट-A में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 44 मैच, में 2316 रन बनाए है। रणजी ट्रॉफी में जनवरी 2023 में असम के खिलाफ उन्होंने 379 रन बनाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6… रनों की सुनामी में बह गई बॉलिंग! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, बना दिया इतिहास