Prithvi Shaw: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे शॉ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह गए थे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस बार उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
हालांकि, मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बावजूद अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत खुलती नजर आ रही है। और उनकी आईपीएल में वापसी हो सकती है।
Prithvi Shaw की IPL 2025 में एंट्री!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 75 लाख के बेस प्राइज के साथ उतरे थे। लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की मदद से आईपीएल में एंट्री मिल सकती है।
दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि शॉ को राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में बतौर बैकअप ओपनर के रूप में जगह मिल सकती है। टीम के कुछ खिलाड़ियों की चोट या फॉर्म की समस्या को देखते हुए राजस्थान उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं काव्या मारन, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज

आपको बता दें, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। तब से वह आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलते नजर आए है। मगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उनके खराब फॉर्म और फिटनेस समस्या को देखते हुए दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद मेगा ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रह गए।
Prithvi Shaw क्रिकेट करियर

दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में अबतक 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1892 रन बनाए। शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से इस दौरान 14 अर्धशतकीय पारियां निकली। वही इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला। फिलहाल शॉ फिटनेस पर फोकस कर वापसी की तैयारी में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें: LSG के इस खिलाड़ी को लगा झटका, 11 करोड़ में सोल्ड होने के बावजूद नहीं मिलेगी सैलरी