Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी (Prithvi Shaw) शॉ पिछले कई दिनों से अपने खराब फॉर्म के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें लेकर कई प्रकार की बातें हो रही थी। जिसके बाद वह अब अपने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। आपको बता दें, शॉ ने जबरस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन जड़ डाले। जिसके बाद खबर आ रही है कि आईपीएल के आगामी सीजन में उनकी एंट्री हो सकती है।
जमकर बोला Prithvi Shaw का बल्ला
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला जमकर बोला। आपको बता दें, विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 221 रन लगाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को शॉ ने जबरदस्त शुरुआत दी। शॉ इस सीजन में पहली पारी में रंग में नजर आए और उन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, BCCI की हरकत से हुआ नाराज
पुराने टच में नजर आए शॉ
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 6.6 ओवर में पहले विकेट के लिए 83 रन की जबरदस्त साझेदारी जमाई। इस दौरान शॉ अपने पुराने टच में नजर आए और उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 188 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।
Prithvi Shaw की हुई आईपीएल में वापसी!
सैयद मुश्ताक अली के इस मुकाबले में शॉ (Prithvi Shaw) बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने 44 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। शॉ के इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उनकी आईपीएल 2025 में वापसी हो सकती हैं। शॉ के हालिया प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप मे अपने खेमे में शामिल कर सकती है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 में वापसी का मौका मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, मजबूरन अब इस विदेशी टीम में किया डेब्यू