Priyank Panchal Scored A Stormy Century In Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल और गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 (Vijay Hazare Trophy) का पहला प्री क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है। बंगाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी गुजरात की टीम खराब शुरुआत के बावजूद इस समय अच्छी स्थिति में जाती हुई नजर आ रही है। इसका श्रेय सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को जाता है। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया।

प्रियांक पांचाल का Vijay Hazare Trophy में बेहतरीन शतक

Priyank Panchal
Priyank Panchal

विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 (Vijay Hazare Trophy) में अब तक एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं कई सारे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात के 33 वर्षीय क्रिकेटर प्रियांक पांचाल की जिन्होंने बंगाल के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच एक छोड़ संभाले रखा और 114 बॉल पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन ठोका। बता दें कि यह उनका आठवां लिस्ट ए शतक है।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli को क्यों खेलना है जरूरी, इन तीन बड़ी वजह के कारण द्रविड़ को भी करना होगा विचार

बंगाल के खिलाफ अच्छी स्थिति में गुजरात की टीम

विजय हजारे ट्रॉफी में भारत के दूसरे रोहित शर्मा का गरजा बल्ला, गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

बंगाल और गुजरात की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 (Vijay Hazare Trophy) के पहले प्री क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और बंगाल के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि पहले खेलने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने अपने दो विकेट केवल 38 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद प्रियांक पांचाल ने बेहतरीन शतक जड़ अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है। समाचार लिखे जाने तक गुजरात की टीम ने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 262 रन बना लिए थे।

कुलदीप यादव के लिए बजी खतरे की घंटी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से रिप्लेस करेगा अगरकर का चहेता खिलाड़ी

"